Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले Samsung का ऐलान! 5 दिन पहले ला रहा ये नए प्रोडक्ट्स

    सैमसंग एप्पल के इवेंट से पहले 4 सितंबर को गैलेक्सी इवेंट आयोजित करेगा। इस इवेंट में गैलेक्सी एस25 एफई और गैलेक्सी टैब एस11 सीरीज जैसे कई डिवाइस पेश किए जा सकते हैं। गैलेक्सी एस25 एफई में Exynos 2400 प्रोसेसर होने की संभावना है। गैलेक्सी टैब एस11 सीरीज में 14.6-इंच अल्ट्रा मॉडल में बदलाव देखने को मिल सकता है। इवेंट को सैमसंग के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Thu, 28 Aug 2025 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    Apple से पहले Samsung करने वाला है बड़ा धमाका! Galaxy S25 FE समेत लॉन्च हो सकते हैं ये प्रोडक्ट्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह 9 सितंबर को अपना इवेंट आयोजित करेगा, जहां नई iPhone 17 सीरीज समेत कई एप्पल प्रोडक्ट्स लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि इस लॉन्च से ठीक पहले Apple को टक्कर देने के लिए Samsung ने भी अपने एक नए इवेंट की घोषणा कर दी है जो 4 सितंबर को होगा। कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Samsung कई बड़े डिवाइस पर इन दिनों काम कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे कंपनी XR हेडसेट तैयार कर रही है, साथ ही एक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन और Galaxy S26 सीरीज पर भी फोकस कर रही है, लेकिन इस इवेंट में कुछ ज्यादा बड़ा होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि इवेंट की टैग लाइन से अनपैक्ड अभी मिसिंग है जो इस बात का संकेत है कि इनमें से कोई भी फ्लैगशिप डिवाइस अभी लॉन्च नहीं होगा। तो अब सवाल ये है कि आखिर इस इवेंट में और क्या खास होगा। चलिए इससे पहले इवेंट से जुड़ी हर एक डिटेल जान लेते हैं...

    Samsung Galaxy Event 2025 कब और कहां देखें?

    सैमसंग का ये अपकमिंग Galaxy Event अगले हफ्ते 4 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे IST पर होगा। इस इवेंट को आप सैमसंग के ऑफिशियल YouTube चैनल या कंपनी की वेबसाइट पर लाइव देख पाएंगे।

    Samsung Galaxy Event 2025 में क्या क्या हो सकता है लॉन्च?

    कंपनी ने अनुसार इस इवेंट में प्रीमियम AI टैबलेट से लेकर गैलेक्सी S25 परिवार के सबसे नए डिवाइस तक, कई तरह के डिवाइस पेश किए जाएंगे। हालांकि इसमें कंपनी का सबसे ज्यादा फोकस गैलेक्सी S25 FE और गैलेक्सी टैब S11 सीरीज रहने वाला है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इस इवेंट में गैलेक्सी S25 FE लॉन्च हो सकता है जिसमें Exynos 2400 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

    इसके साथ ही इस इवेंट में गैलेक्सी टैब S11 सीरीज पेश की जा सकती है जिसमें पिछले साल के मुकाबले, खासकर 14.6-इंच अल्ट्रा मॉडल में बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि ज्यादा अपग्रेड की उम्मीद नहीं है। सैमसंग 11-इंच वाला वर्जन वापस ला सकता है, जबकि 12.4-इंच वाले मॉडल को बंद किया जा सकता है।

    यह भी संभावना है कि सैमसंग इस इवेंट में हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी बड्स 3 FE और गैलेक्सी टैब S10 लाइट को भी पेश कर सकता है। यानी नए आईफोन के लॉन्च से ठीक 5 दिन पहले कंपनी ये नए प्रोडक्ट्स लेकर आ रही है।

    यह भी पढ़ें- iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में मिल सकता है ये सबसे जबरदस्त फीचर