Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Samsung के 50MP कैमरा वाले सस्ते 5G फोन की सेल शुरू, Exynos प्रोसेसर समेत कई जबरदस्त फीचर्स

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 04:31 PM (IST)

    सैमसंग ने गैलेक्सी एम17 5जी को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है। इस फोन में 50MP कैमरा, Exynos 1330 प्रोसेसर और 6.7 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। यह डिवाइस 13 अक्टूबर, 2025 से अमेज़न और सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।

    Hero Image

    Samsung के 50MP कैमरा वाले सस्ते 5G फोन की सेल शुरू, Exynos प्रोसेसर समेत कई जबरदस्त फीचर्स 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में अपनी गैलेक्सी M सीरीज के तहत गैलेक्सी M17 5G को भारत में लॉन्च किया था जिसकी कीमत 15,000 रुपये से कम थी। आज से इस शानदार डिवाइस की सेल शुरू हो गई है। अगर आप एक किफायती कीमत पर फीचर्स से भरपूर फोन की तलाश में हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी M17 5G एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें कई खास AI फीचर्स भी देखने को मिलते हैं, जो आपका काफी काम आसान कर देंगे। सैमसंग गैलेक्सी M17 5G अपने पिछले मॉडल के स्टॉक से बाहर होने के कुछ ही दिनों बाद लॉन्च किया गया, जिससे यूजर्स के पास अब नया मॉडल खरीदने का सही मौका है। चलिए डिवाइस की कीमत और फीचर्स जानते हैं...

    Samsung Galaxy M17 5G की कीमत

    कीमत की बात करें तो डिवाइस के बेस वेरिएंट का प्राइस 12,499 रुपये है जिसमें आपको 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। जबकि डिवाइस के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। गैलेक्सी M17 5G मूनलाइट सिल्वर और सैफायर ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है। डिवाइस की सेल भारत में 13 अक्टूबर, 2025 यानी आज से अमेजन, सैमसंग इंडिया वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर शुरू हो गई है।

    Samsung Galaxy M17 5G के स्पेसिफिकेशन

    सैमसंग के इस डिवाइस में आपको 6.7-इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। डिवाइस में 1100nits HBM तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन 6nm बेस्ड Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

    Samsung Galaxy M17 5G के कैमरा फीचर्स

    फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है। साथ ही फोन में 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। डिवाइस में सामने की तरफ सेल्फी के लिए 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है। डिवाइस को छह साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च किया सबसे महंगा गैलेक्सी Z फोल्ड 7 वेरिएंट, जानें कीमत और खूबियां