Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

डेढ़ लाख रुपये MRP वाले Samsung Galaxy S23 Ultra 5G का अमेजन सेल में कितना कम होगा दाम

ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों इन दिनों अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली साल की सबसे बड़ी सेल का इंतजार कर रहे हैं। सेल 27 सितंबर से शुरू हो रही है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बेहद सस्ते मिलने वाले हैं। अगर आप भी एक नया फोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इस सेल के शुरू होने का कुछ दिन और इंतजार करना ही चाहिए।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 23 Sep 2024 10:40 AM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G का सेल में कितना कम होगा दाम

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों इन दिनों अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली साल की सबसे बड़ी सेल का इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही प्लेटफॉर्म पर सेल 27 सितंबर से शुरू हो रही है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बेहद सस्ते मिलने वाले हैं। अगर आप भी एक नया फोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इस सेल के शुरू होने का कुछ दिन और इंतजार करना ही चाहिए। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल पर प्रीमियम स्मार्टफोन पर धमाकेदार डील ऑफर की जाएगी। इस सेल में आप Samsung Galaxy S23 Ultra 5G चेक कर सकते हैं।

Galaxy S23 Ultra 5G का कितना कम होगा दाम

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G की कीमत की का बात करें तो फोन डेढ़ लाख रुपये की एमआरपी के साथ लाया जाता है। यही फोन आपको सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 1,04,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इसी बेस वेरिएंट को आप अमेजन से 69,999 रुपये में खरीद सकेंगे। सैमसंग के इस फोन में गैलेक्सी एआई की सुविधा मिलती है। इस फोन को Green, Phantom Black और Cream कलर में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Amazon-Flipkart की फेस्टिव सेल में लालच बुरा फंसा देगा आपको, खरीदारी के वक्त बरतें सावधानी

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G के स्पेक्स

  • Samsung Galaxy S23 Ultra 5G को कंपनी 6.8 इंच डायनैमिक एमोलेड 2X Quad HD+ 120Hz डिस्प्ले के साथ लाती है।
  • परफोर्मेंस के लिए सैमसंग का यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 chipset के साथ लाया जाता है।
  • Galaxy AI फीचर्स के लिए यूजर्स Android 14-based One UI 6.1 अपडेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • सैमसंग का यह फोन 5,000mAh बैटरी, 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
  • फोन में 200MP OIS मेन+ 12MP अल्ट्रावाइड+ 10MP 3x टेलीफोटो+ 10MP 10x टेलीफोटो रियर कैमरा सेंसर मिलता है। फोन 12MP फ्रंट सेंसर के साथ आता है।
  • 70 हजार रुपये में आप इस फोन को बेस वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकेंगे।