Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन की सेल शुरू, कम कीमत में मिलेंगे सैमसंग के प्रीमियम Galaxy AI फीचर्स
Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। सैमसंग के इस फोन को ऑफिशियल वेबसाइट स्टोर और पार्टनर रिटेल चैनल से खरीदा जा सकता है। सैमसंग का यह फोन भारतीय बाजार में 59999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy S24 FEको फोन नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन अफोर्डेबल कीमत में प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। सैमसंग के इस फोन को भारत में सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और पार्टनर रिटेल चैनल से इसे खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको सैमसंग के अपकमिंग Galaxy S24 FE स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Samsung Galaxy S24 FE की कीमत
Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन को भारत में चार कलर ऑप्शन - ब्लू, ग्रेफाइट और मिंट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Galaxy S24 FE स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 59,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 65,999 रुपये में लाया गया है। Galaxy S24 FE स्मार्टफोन बॉयर्स को 477 रुपये वाला Samsung Care+ पैकेज सिर्फ 999 रुपये में मिलेगा।
इंट्रोडक्टरी ऑफर्स की बात करें तो Galaxy S24 FE स्मार्टफोन के 8GB+256GB वेरिएंट को बेस वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही बॉयर्स को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहा है।
Samsung Galaxy S24 FE की खूबियां
Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन को 6.7-इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz है। सैमसंग का यह Exynos 2400 सीरीज चिपसेट के साथ आता है। इस फोन में कूलिंग के लिए 1.1x लार्जर वैपोर चैंबर दिया गया है। इस फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग का यह फोन Android 14 पर आधारित OneUI स्किन पर रन करता है।
Galaxy S24 FE स्मार्टफोन को AI-पावर्ड आधारित ProVisual Engine और Galaxy AI फोटो असिस्ट दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन कॉम्युनिकेशन, वर्क और क्रिएटिविटी वाले Galaxy AI फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस फोन में Photo Assist, Circle to Search with Google, Interpreter, Live Translate, Composer, और Note Assist जैसे फीचर भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ आएगा Vivo Y300+, कीमत भी आई सामनेकैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50 MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन में प्राइमरी कैमरा के साथ 8 MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 12 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। इस फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।