Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung का सस्ता प्रीमियम 5G फोन, 50MP कैमरा के साथ Exynos प्रोसेसर; जानें कब होगा लॉन्च

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 03:10 PM (IST)

    सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी S25 FE नामक एक किफायती प्रीमियम फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह गैलेक्सी S24 FE का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले और Exynos 2400 चिपसेट होने की संभावना है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।

    Hero Image
    Samsung का सस्ता प्रीमियम 5G फोन, 50MP कैमरा के साथ Exynos प्रोसेसर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग जल्द ही एक सस्ता प्रीमियम फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे कंपनी गैलेक्सी S25 FE के नाम से पेश कर कर सकती है। बताया जा रहा है कि यह डिवाइस गैलेक्सी S24 FE का अपग्रेड मॉडल हो सकता है जिसके शुरुआती रेंडर और स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए हैं। इस फोन को अभी 'जेट ब्लैक' कलर में देखा गया है, जिसके साथ यह फोन आइसी ब्लू, नेवी और व्हाइट जैसे अन्य कलर ऑप्शन भी ऑफर कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैलेक्सी S25 सीरीज में यह फोन एक मिड-रेंज ऑप्शन के तौर पर पेश किए जाने की उम्मीद है। इतना ही नहीं इस आगामी हैंडसेट की कीमत ज्यादा किफायती होने की संभावना है। चलिए आगामी गैलेक्सी S25 FE के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    Samsung Galaxy S25 FE कब होगा लॉन्च?

    रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग अपने इस किफायती डिवाइस को अगले महीने 19 सितंबर को लॉन्च कर सकता है। हालांकि, यह लॉन्च कंपनी सिर्फ दक्षिण कोरिया में कर सकती है। हालांकि कुछ हफ्तों बाद कंपनी इस फोन को भारत और अन्य देशों में लॉन्च कर सकती है।

    Samsung Galaxy S25 FE के संभावित स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग के इस डिवाइस में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट और 6.7-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। साथ ही फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन मिलने की उम्मीद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें Exynos 2400 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके साथ 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल सकती है।

    50MP का मिलेगा कैमरा

    डिवाइस Android 16 पर बेस्ड One UI 8 के साथ आ सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 4,900 mAh की बैटरी और 25W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8MP का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। डिवाइस में सामने की तरफ 12MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। भारत में इस फोन की कीमत लगभग 60,000 रुपये होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- Samsung के मुड़ने वाले फोन पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, खरीदें 1 लाख रुपये से कम में