Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च नजदीक: जल्द आ सकती है Galaxy S25 सीरीज, इवेंट और खूबियों की मिली डिटेल

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 11:05 AM (IST)

    Samsung Galaxy S25 Series सैमसंग अगले साल अपनी सबसे एडवांस और फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च कर सकता है। हर बार की तरह कंपनी जनवरी के महीने में इसके लिए इवेंट आयोजित कर सकती है। एक रिपोर्ट में Galaxy Unpacked 2025 इवेंट की डेट और टाइम को लेकर खुलासा किया गया है। साथ में खूबियों की डिटेल भी मिल गई है।

    Hero Image
    अगले महीने लॉन्च हो सकती है सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में गैलेक्सी S25 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी S24 सीरीज के लॉन्च की तरह इस इवेंट के भी उसी महीने और उसी जगह पर होने की संभावना है। फ्लैगशिप सीरीज के लिए कहां इवेंट किया जा सकता है और सीरीज में कौन-से फोन लॉन्च होंगे। आइए, जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 डेट, इवेंट

    रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट 22 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे PT (लगभग 11:30 PM IST) हो सकता है। यह इवेंट सैन जोस कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा। गैलेक्सी S24 लॉन्च इवेंट भी सैन जोस में SAP सेंटर इनडोर एरिना में आयोजित किया गया था।

    एक्सपेक्टेड कीमत

    गैलेक्सी एस25 की कीमत 75,000 रुपये, एस25+ की कीमत 95,000 रुपये और अल्ट्रा की कीमत 1,29,000 रुपये से शुरू हो सकती है। सीरीज में गैलेक्सी एस25, गैलेक्सी एस25 प्लस और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा मॉडल लॉन्च हो सकते हैं। फोन के अलावा प्रोजेक्ट मोहन एक्सआर हेडसेट (एंड्रॉइड एक्सआर प्लेटफॉर्म पर आधारित) को भी टीज किए जाने की उम्मीद है। उम्मीद है कि हेडसेट को बाद में ही लॉन्च किया जाएगा।

    सैमसंग गैलेक्सी 25 सीरीज एक्सपेक्टेड फीचर्स

    कलर- गैलेक्सी एस25 और गैलेक्सी एस25+ मिडनाइट ब्लैक, स्पार्कलिंग ग्रीन, स्पार्कलिंग ब्लू, मून नाइट ब्लू और सिल्वर शैडो कलर्स में आ सकते हैं। गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ब्लू, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम ग्रे में लॉन्च हो सकता है।

    डिस्प्ले- गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ की स्क्रीन साइज और स्पेसिफिकेशन उनके पिछले मॉडल से मिलते-जुलते हो सकते हैं। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा 3,120 x 1,440 रिजॉल्यूशन और 501ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ थोड़ा बड़ा हो सकता है।

    प्रोसेसर- उम्मीद है कि सीरीज में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होगा।

    स्टोरेज- S25 Ultra में UFS 4.1 स्टोरेज और 16GB तक रैम हो सकती है। वेनिला और प्लस मॉडल अभी भी 12GB तक रैम के साथ आ सकते हैं।

    कैमरे- अल्ट्रा मॉडल को 50MP अल्ट्रावाइड अपग्रेड मिल सकता है।

    सॉफ्टवेयर- इसमें एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड One UI 7 हो सकता है। ये सॉफ्टवेयर नए आइकन और UI कस्टमाइजेशन से लैस है।

    AI फीचर्स- गैलेक्सी एस24 सीरीज में तमाम एआई फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन नेक्स्ट जेन सीरीज में इस दायरे को बढ़ाया जाएगा। कंपनी सीरीज के सभी फोन में अपग्रेड फीचर्स की पेशकश करेगी। 

    यह भी पढ़ें- डबल डिस्प्ले वाले फोन का लॉन्च आज, 64MP AI कैमरा और 33W चार्जिंग से है लैस