Swiggy Instamart ने की एनुअल सेल की घोषणा, 90% तक मिलेगा डिस्काउंट; 10 मिनट में पहुंचेंगे प्रोडक्ट्स
Swiggy Instamart ने Quick India Movement 2025 नाम की अपनी पहली बड़ी एनुअल सेल का ऐलान किया है। ये 19 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगी और कंपनी का दावा है कि ये भारत की सबसे फास्ट सेल होगी जिसमें ऑर्डर्स सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर होंगे। इस 10-दिन की सेल में 50000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 90% तक डिस्काउंट और iPhone 17 जैसे बड़े लॉन्च भी होंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Swiggy's Instamart ने शनिवार को अपनी पहली एनुअल सेल लॉन्च करने का ऐलान किया। इसे Instamart Quick India Movement 2025 सेल नाम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि ये भारत की 'क्विकेस्ट सेल' होगी और इसमें ऑर्डर सिर्फ 10 मिनट के अंदर डिलीवर होंगे। ये सेल 19 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगी। घोषणा का समय खास है क्योंकि Amazon और Flipkart भी इसी टाइम अपनी सबसे बड़ी एनुअल सेल शुरू कर रहे हैं। Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Billion Days दोनों 23 सितंबर से शुरू होंगे।
Swiggy Instamart Quick India Movement 2025 सेल की डिटेल
कंपनी ने प्रेस रिलीज में बताया कि Instamart क्विक इंडिया मूवमेंट 2025 सेल 10 दिन तक चलेगी। ये 19 सितंबर को शुरू होगी और 28 सितंबर को खत्म होगी। यूजर्स इसे Swiggy ऐप और Instamart ऐप दोनों पर एक्सेस कर पाएंगे।
कंपनी ने जानकारी दी है कि सेल के दौरान प्लेटफॉर्म पर 50,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स और डील्स मिलेंगी। कुछ प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। डील्स इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन और डाइनिंग, ब्यूटी और पर्सनल केयर, टॉयज और कई दूसरी कैटेगरीज में होंगी।
Instamart ने इस सेल के लिए boAt, Philips, Bergner और Pampers जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। ये इवेंट Airwick और Nestasia के एसोसिएशन में हो रहा है। खास बात ये है कि Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर शॉपर्स को तुरंत 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा, जिसकी लिमिट 1,000 रुपये तक होगी।
कंपनी ने बताया कि इस सेल में नए प्रोडक्ट लॉन्च भी होंगे, जिनमें सबसे बड़ा नाम iPhone 17 का है। ये Apple फ्लैगशिप 9 सितंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है और इस महीने बाद में सेल पर आएगा। Swiggy Instamart इस फोन को बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद जैसे शहरों में सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर करने का दावा कर रही है।
इसके अलावा, सेल में OnePlus और Oppo के स्मार्टफोन्स के साथ-साथ JBL, Philips, Portronics, Ambrane, Noise, Dubstep, Eveready और Lifelong जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स भी भारी डिस्काउंट पर मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।