Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Artificial Intelligence तकनीक के उपयोग से Google ऐसे बनाता है अपने उत्पादों को बेहतर, जानिए इसे विस्तार से

    Artificial Intelligence तकनीक के विकास पर गूगल बहुत लंबे समय से काम कर रहा है। गूगल अपने ज़्यादातर उत्पादों में AI तकनीक का उपयोग करता है। हम आपको ऐसे ही कुछ उत्पादों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो AI पर काम करते हैं। (PC- Jagran File Photo)

    By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Fri, 27 Jan 2023 07:16 PM (IST)
    Hero Image
    Google Photo credit - Jagran File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google दो दशकों से अधिक समय से Artificial Intelligence तकनीक के विकास पर काम कर रहा है। Google Lens और Google Translate जैसी सेवाएं पूरी तरह से ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन और मशीन लर्निंग जैसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकों का उपयोग करके ही पेश किए गए थे। इसके साथ ही कंपनी के अन्य उत्पादों में भी AI तकनीक देखने को मिलती है। गूगल के अनुसार वह AI का उपयोग करके अपने उत्पादों को यूजर्स के लिए और अधिक सहायक बनाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google के किन उत्पादों में मिलती है AI तकनीक 

    Gmail

    Gmail के कई फीचर्स भी AI तकनीक पर निर्भर है जिनमें ऑटो कंप्लीट और स्पेल चेक जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। बता दें कि जीमेल का लोकप्रिय स्पैम फिल्टर भी एआई के जरिये काम करता है।

    Google Search

    AI तकनीक के जरिये यूजर्स कई इनपुट के साथ नई भाषाओं में गूगल सर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही इस तकनीक के जरिये नए इनपुट जैसे कैमरे से सर्च करना भी संभव हो पाया। गूगल ऐप के मल्टी सर्च फीचर के जरिये यूजर्स टेक्स्ट और फोटो को एक साथ सर्च कर सकते हैं।

    Google Photos

    गूगल ने वर्ष 2015 में अपनी इस ऐप में AI फीचर को जोड़ दिया था। इससे यूजर्स विषय, लोगों के नाम, स्थान आदि के जरिये भी फ़ोटो सर्च कर सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में एक नया AI फीचर भी ऐप में जोड़ा है जिसके जरिये यूजर्स Google Photos ऐप में भूली हुई यादों को फिर से देख सकते हैं।

    YouTube

    YouTube AI तकनीक का उपयोग करके अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो के लिए स्वचालित रूप से कैप्शन भी दिखाता है। इससे बहरे या कम सुनने वाले वाले यूजर्स भी यूट्यूब से जुड़ जाते हैं।

    Google Maps

    गूगल मैप्स भी AI तकनीक के जरिये ही ट्रैफ़िक की रियलटाइम में जानकारी देती है। इसके साथ ही इसी तकनीक का उपयोग करके गूगल स्वचालित रूप से व्यवसाय के घंटे और स्पीड लिमिट की सूचना भी हमें देता है।

    Google Assistant

    Google एसिसटेंट को मानव संचार की नकल करने वाले तरीके से समझने और प्रतिक्रिया करने की अनुमति देने के लिए कंपनी ने प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (Natural Language Processing) लाने के लिए AI तकनीक का उपयोग किया।

    Google Ads

    Google Ads AI तकनीक का उपयोग करके दुनिया भर में बड़े और छोटे व्यवसाय को ग्राहकों के लिए खोजने का कम करती है। इसके साथ ही यूजर्स अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए Google विज्ञापनों पर निर्भर हैं। YouTube पर कोई क्या देख रहा है, इसके आधार पर गूगल स्वचालित रूप से ही लैंडस्केप वीडियो विज्ञापनों को वर्टिकल या स्क्वायर विज्ञापनों में रिफॉर्मेट कर दिखाता है। 

    यह भी पढ़ें-  Airtel 5G Plus सेवा अब इन शहरों में हुई शुरू, जानिए इनके नाम