Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter Logo Auction: बिक गई ट्विटर की 'नीली चिड़िया', इतने की लगी बोली

    ट्विटर का प्रतिष्ठित बर्ड लोगो जो इसके पुराने सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर से हटाया गया था एक नीलामी में लगभग $35000 में बिक गया। पुराने ट्विटर का ब्लू बर्ड लोगो तब हटाया गया था जब एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी का अधिग्रहण किया और इसका नाम बदलकर X कर दिया। इसकी बिक्री RR ऑक्शन के जरिए की गई। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 22 Mar 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    Twitter का पॉपुलर ब्लू बर्ड लोगो एक नीलामी में बिक गया।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ट्विटर का मशहूर ब्लू बर्ड लोगो RR ऑक्शन में 34,375 डॉलर में बिक्री के लिए रखा गया था। ये प्रतिष्ठित ब्लू बर्ड लोगो कंपनी के पिछले सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर से तब हटाया गया था, जब एलन मस्क ने इसके नए मालिक बने और इसका नाम बदलकर X कर दिया। यह 560 पाउंड (254 किलोग्राम) का लोगो 34,375 डॉलर में बिका जो 12 फीट बाय 9 फीट (3.7 मीटर बाय 2.7 मीटर) का था। ऐसा RR ऑक्शन ने बताया। ये कंपनी ‘रेयर और कलेक्टेबल आइटम्स’ में डील करती है। हालांकि, उन्होंने खरीदार की पहचान उजागर नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ला के सीईओ ने 2022 में 44 बिलियन डॉलर में X को खरीदा था जो पहले ट्विटर था। हालांकि, फिडेलिटी इनवेस्टमेंट्स जैसे निवेशकों ने अधिग्रहण के बाद विज्ञापन बनाए रखने में प्लेटफॉर्म की मुश्किलों के कारण अपने निवेश की वैल्यू में काफी कमी कर दी।

    मस्क का लक्ष्य ट्विटर को एक ‘एवरीथिंग ऐप’ में बदलना था, जैसा कि उन्होंने इसे कहा था, जो ट्विटर से X में बदलाव में झलकता है। उन्होंने 2023 में एक पोस्ट में घोषणा की थी कि कंपनी जल्द ही 'ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी बर्ड को अलविदा कह देगी।'

    X सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म कथित तौर पर निवेशकों से 44 बिलियन डॉलर जुटाने की बातचीत में है, ऐसा ब्लूमबर्ग ने फरवरी की रिपोर्ट में बताया था। ये चर्चाएं तब हुईं जब डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने मस्क के दूसरे बिजनेस का वैल्यूएशन आसमान छू गया।

    लोगो, यादगार वस्तुएं, और दूसरी साधारण चीजें जैसे ऑफिस फर्नीचर और किचनवेयर उन दूसरी चीजों में शामिल थे, जो ट्विटर से थीं और मस्क ने पहले नीलामी के लिए रखी थीं।

    नीलामी में कई टेक हिस्ट्री ऑब्जेक्ट्स को ऊंची कीमतों पर बेचा गया। इनमें शामिल हैं:

    • एक Apple-1 कंप्यूटर, एक्सेसरीज के साथ, 375,000 डॉलर में।
    • स्टीव जॉब्स द्वारा 1976 में एक साइन किया हुआ चेक, 112,054 डॉलर में।
    • पहली जेनरेशन का 4GB iPhone, जो अभी भी अपनी ओरिजिनल पैकेजिंग में था, 87,514 डॉलर में।

    ‘X’ लेटर ने लंबे समय से टेस्ला सीईओ को अट्रैक्ट किया है। मस्क ने xAI नामक एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप शुरू किया, जिसका महत्वाकांक्षी लक्ष्य 'ब्रह्मांड की सच्ची प्रकृति को समझना' है।

    बिजनेस ऑब्जर्वर्स ने ट्विटर के ब्लू बर्ड की सालों की ब्रांडिंग को खत्म करना एक जोखिम भरा फैसला माना। मस्क के प्लेटफॉर्म में बदलावों ने कुछ लोगों को चिंता में डाल दिया कि ये ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करने के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म नहीं रहा, जिसके कारण पहले कंपनी को विज्ञापनदाताओं को बनाए रखने में संघर्ष करना पड़ा।

    हालांकि, ट्रंप के साथ उनकी मजबूत रिलेशनशिप और कुछ विज्ञापनदाताओं की X पर वापसी ने प्लेटफॉर्म की वित्तीय स्थिरता के लिए उम्मीदें बढ़ा दी हैं। इससे बैंकों को मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के लिए जारी किए गए कर्ज को बेचने में मदद मिली, जैसा कि फरवरी में एक सूत्र ने खुलासा किया।

    यह भी पढ़ें: Google ने प्ले स्टोर से हटाए 300 ऐप्स, चुरा रहे थे डेटा; कहीं आपने तो नहीं किया डाउनलोड?