Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo का पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट हुआ लॉन्च, Apple Vision Pro से करेगा मुकाबला

    Vivo ने चीन में अपना पहला Mixed Reality (MR) हेडसेट Vivo Vision Explorer Edition लॉन्च किया है। इसे Apple Vision Pro का सीधा कंपटीटर माना जा रहा है। इसमें डुअल 8K Micro-OLED डिस्प्ले Snapdragon XR2+ Gen 2 चिप और OriginOS Vision सपोर्ट है। ये हेडसेट आई ट्रैकिंग और माइक्रो-जेस्चर कंट्रोल जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:21 PM (IST)
    Hero Image
    Vivo ने चीन में अपना पहला Mixed Reality हेडसेट लॉन्च किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo Vision Explorer Edition, कंपनी का पहला मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट, गुरुवार को चीन में अनवील किया गया। Apple Vision Pro के कंपटीटर के तौर पर पोजिशन किया गया ये डिवाइस डुअल 8K हाई-रेजोल्यूशन Micro-OLED डिस्प्ले फीचर करता है और Qualcomm के Snapdragon XR2+ Gen 2 चिप से लैस है। OriginOS Vision पर रन करता हुआ ये हेडसेट बड़े फ्रंट वाइजर और पैडेड रियर हेडबैंड के साथ आता है, जो पहनने पर इसे होल्ड कर रखता है। Vivo Vision Explorer Edition आई ट्रैकिंग और माइक्रो-जेस्चर कंट्रोल का सपोर्ट ऑफर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी टेक ब्रांड ने अभी तक Vivo Vision हेडसेट की प्राइसिंग और अवेलेबिलिटी अनाउंस नहीं की है, लेकिन ये हेडसेट पहले से ही चीन के 12 ऑथराइज्ड Vivo एक्सपीरिएंस स्टोर्स पर प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने ये भी कन्फर्म किया है कि एक्सेस एक्सपांड करने के लिए जल्द ही और भी एक्सपीरिएंस स्टोर्स ओपन किए जाएंगे।

    Vivo Vision Explorer Edition के फीचर्स

    Vivo Vision Explorer Edition डुअल बाइनाक्यूलर 8K (3,552×3,840 pixels) Micro-OLED डिस्प्ले के साथ इक्विप्ड है, जिसमें P3 colour gamut का 94 प्रतिशत कवरेज और 100 से 1000 डिग्री तक सपोर्ट है। ये Qualcomm के Snapdragon XR2+ Gen 2 चिप पर रन करता है। MR हेडसेट Vivo का कस्टम ब्लू ओशियन पावर मैनेजमेंट सिस्टम इस्तेमाल करता है। हेडसेट OriginOS Vision पर रन करता है, जो Vivo का इन-हाउस ऑपरेटिंग सिस्टम है और MR के लिए ऑप्टिमाइज्ड है और ये 13ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी ऑफर करता है।

    कंपनी ने गुरुवार को लॉन्च इवेंट के दौरान कहा, मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट प्रीसाइज 1.5-डिग्री आई ट्रैकिंग और 26 डिग्री डेप्थ ऑफ फील्ड के साथ माइक्रो जेस्चर रिकॉग्निशन सपोर्ट करता है, जिसमें 175-डिग्री वर्टिकल इंटरैक्शन रेंज है। Vivo Vision Explorer Edition का वजन 398g है। ये 83mm टॉल और 40mm थिक है।

    हेडसेट में पैडेड रियर हेडबैंड है जो इसे यूज के दौरान जगह पर रखता है। ये 3D वीडियो रिकॉर्डिंग और स्पैटियल फोटो कैप्चरिंग को सपोर्ट करता है, हालांकि कुछ एडवांस्ड फंक्शनैलिटी के लिए चुनिंदा Vivo स्मार्टफोन्स के साथ पेयरिंग की जरूरत होगी।

    Vivo Vision हेडसेट 180 डिग्री पैनोरमिक फील्ड ऑफ व्यू, स्पैटियल ऑडियो और वर्चुअल 120-इंच सिनेमा स्क्रीन को सपोर्ट करता है, जिसे यूजर जेस्चर्स से कंट्रोल कर सकते हैं। ये मल्टी-डिवाइस कास्टिंग, इमर्सिव डोम वीडियो, 3D e-sports व्यूइंग, PC और मोबाइल गेम्स कास्टिंग और मल्टी-विंडो प्रोडक्टिविटी समेत कई फीचर्स सपोर्ट करता है। Vision Explorer Edition, Apple Vision Pro, Meta Quest 3 और Samsung के आने वाले XR हेडसेट को टक्कर देगा।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई के बाद अब इस शहर में खुलने जा रहा Apple का नया रिटेल स्टोर, ओपनिंग 2 सितंबर