Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X Fold 5 की लॉन्च डेट का हुआ एलान, 50MP के तीन कैमरे और मिलेगा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 03:41 PM (IST)

    वीवो अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन वीवो एक्स फोल्ड 5 को 25 जून को लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन पिछले एक्स फोल्ड 3 मॉडल की जगह लेगा और इसमें बेहतर कैमरा और परफॉर्मेंस होने की उम्मीद है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरा सेंसर और 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।

    Hero Image
    Vivo X Fold 5 जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे धांसू फीचर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 की लॉन्च डेट का एलान कर दिया है। यह फोन 25 जून को लॉन्च होगा। वीवो का यह फोन पिछले साल लॉन्च किए X Fold 3 मॉडल को रिप्लेस करेगा। Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह भारत में जल्द लॉन्च होगा। कुछ दिनों पहले वीवो के इस फोल्डेबल फोन को BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड) की वेबसाइट में लिस्ट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X Fold 5: लॉन्च डेट

    Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन चीन में 25 जून को लॉन्च होगा। इस फोन के टीजर पोस्टर से इसके डिजाइन के बारे में जानकारी मिलती है। वीवो का यह फोन ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के बैक पैनल में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें तीन कैमरा सेंसर मिलेंगे। इस फोन में कंपनी टेलीफोटो लेंस के साथ LED फ्लैश भी ऑफर कर रही है। इस फोन में Zeiss ब्रांडिंग का कैमरा सेटअप मिलेगा।

    कवर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल दिया जाएगा। वीवो के प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao ने इस अपकमिंग फोन के कैमरे से क्लिक कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें कैमरा के 20X टेलीफोटो और टेलीफोटो मैक्रो कैपेबिलिटी को टीज किया गया है।

    Vivo X Fold 5: की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन की इनसाइड और आउटसाइड डिस्प्ले 8T LTPO AMOLED है। इस फोन की कवर डिस्प्ले का साइज 6.53-इंच और मेन डिस्प्ले का साइज 8.03-इंच है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और मैक्सिमम ब्राइटनेस 4,500 निट्स है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि इसकी परफॉरमेंस पिछले चिप के मुकाबले 30 प्रतिशत बेहतर है। इस फोन को 16GB की रैम और 512GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा।

    फोटोग्राफी की बात करें तो वीवो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरा सेंसर मिलेंगे। इसका प्राइमरी कैमरा IMX921 सेंसर है, जिसके साथ अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो IMX882 सेंसर दिया जाएगा। इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। बैटरी बात करें तो कंपनी 5,500mAh से 6,000mAh कैपेसिटी की बैटरी ऑफर कर सकती है, जो 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

    Vivo X Fold 5: प्री-बुकिंग शुरू

    Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो चुकी है। कीमत को लेकर फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में CNY 6,999 (करीब 83,200 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।

    यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च हो सकता है Xiaomi Mix Flip 2, साथ लॉन्च हो सकता है Redmi गेमिंग टैबलेट भी

    comedy show banner
    comedy show banner