Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo का 200MP कैमरा वाला 5G फोन जल्द आ रहा, पावरफुल प्रोसेसर भी मिलेगा

    वीवो जल्द ही एक्स सीरीज के तहत नया 5G फोन लॉन्च करने वाला है जो अपने शानदार कैमरा परफॉर्मेंस के लिए जाना जाएगा। वीवो एक्स300 सीरीज में मीडियाटेक 9500 चिपसेट और 200MP कैमरा जैसे पावरफुल फीचर्स होने की उम्मीद है। इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए V1 और V3 प्लस इमेजिंग चिप्स भी मिल सकते हैं। भारत में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 70 हजार रुपये तक हो सकती है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Fri, 29 Aug 2025 09:16 AM (IST)
    Hero Image
    Vivo का 200MP कैमरा वाला 5G फोन जल्द आ रहा, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो जल्द ही अपनी एक्स सीरीज के तहत नए फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह सीरीज हमेशा से ही अपने कैमरा परफॉर्मेंस के लिए पॉपुलर है। इस वक्त वीवो X200 प्रो फ्लैगशिप सेगमेंट में सबसे बेहतरीन फोटोग्राफी-सेंट्रिक स्मार्टफोन्स में से एक है। अब, सभी की निगाहें अगले Vivo X300 सीरीज और एक्स300 प्रो पर हैं, जो पिछले डिवाइस से भी बेहतर होने की उम्मीद है। हालिया रिपोर्ट्स से यह भी पता चलता है कि इस बार कंपनी नई सीरीज के कैमरों में बड़े बदलाव, पावरफुल हार्डवेयर अपग्रेड के साथ काफी कुछ बदल सकती है। चलिए जानते हैं वीवो एक्स300 सीरीज में क्या-क्या होगा खास...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X300 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन

    वीवो X300 लाइनअप के तहत दो नए मॉडल पेश कर सकता है। इन डिवाइस में मीडियाटेक 9500 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो उन्हें प्रीमियम फ्लैगशिप सेगमेंट में एक दमदार फोन बना देगा। जहां पिछली Vivo X200 सीरीज में कंपनी ने तीन X200, X200 Pro और X200 Pro Mini को पेश किया था लेकिन इस बार X300 लाइनअप में सिर्फ दो मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है।

    Vivo X300 के कैमरा अपग्रेड

    Vivo ने खुद अपने नेक्स्ट GEN फ्लैगशिप फोन्स के लिए बेहतर सेंसर का संकेत दिया है। शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Vivo X300 सीरीज में 50-मेगापिक्सल Sony LYT828 सेंसर के साथ एक नया 200-मेगापिक्सल Samsung सेंसर भी मिल सकता है। साथ ही फोन में V1 और V3 Plus इमेजिंग चिप्स भी मिल सकता है जो कम लाइट में बेहतर फोटोग्राफी ऑफर करेगा।

    Vivo X300 की कितनी हो सकती है कीमत?

    कीमत को लेकर कंपनी ने तो अभी कुछ खुलासा नहीं किया है लेकिन वीवो X200 की भारत में शुरुआती कीमत 65,999 रुपये थी इससे नए वाले मॉडल की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं। हालांकि इस बार हार्डवेयर और कैमरा में अपग्रेड को देखते हुए कहा जा रहा ​है कि भारत में वीवो X300 की शुरुआती कीमत लगभग 70 हजार रुपये तक हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Vivo का 8,200mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन, 90W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा भी