Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप जानते हैं iPhone के 'i' का मतलब? इसके पीछे छिपी है दिलचस्प कहानी

    क्या आप जानते हैं iPhone के i का मतलब क्या है? दरअसल इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी छिपी है। एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने सबसे पहले i शब्द का इस्तेमाल 1998 में iMac के लॉन्च के वक्त किया था। उस समय इस i का मतलब इंटरनेट बताया गया लेकिन इसके कई और भी मतलब है। चलिए आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Mon, 19 May 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    क्या आप जानते हैं iPhone के 'i' का मतलब

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त में Android फोन के मुकाबले लोग एप्पल के iPhone ज्यादा पसंद कर रहे हैं। खासकर युवाओं के बीच तो इसका क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है, लेकिन क्या कभी आपके मन में भी ये सवाल आया है कि iPhone में इस्तेमाल किए गए छोटे अक्षर 'i' का आखिर क्या मतलब क्या है? क्या यह सिर्फ एक डिजाइन एलिमेंट है? या सचमुच इसके पीछे एक डीप और हिस्टोरिकल मीनिंग छिपा है। चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब और कैसे हुई इस 'i' की शुरुआत?

    दरअसल, एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने सबसे पहले 'i' शब्द का इस्तेमाल 1998 में iMac के लॉन्च के वक्त किया था। उस टाइम इंटरनेट तेजी से फैल रहा था और 'i' का मतलब उन्होंने 'Internet' को बताया था। बता दें कि iMac को खास इंटरनेट इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया था।

    क्या 'i' के और भी हैं मतलब?

    इतना ही नहीं स्टीव जॉब्स ने मंच पर यह भी बताया था कि 'i' का मतलब सिर्फ इंटरनेट नहीं है। इसके कई और डीप मीनिंग हैं, जो एप्पल के विजन और प्रोडक्ट फिलॉसफी से कनेक्टेड हैं:

    Individual: यह डिवाइस हर शख्स के पर्सनल यूज के लिए है, जो उन्हें उनकी जरूरतों के अनुसार टेक्नोलॉजी ऑफर करता है।

    Instruct: एप्पल शुरुआत से ही ऐसे प्रोडक्ट्स तैयार करना चाहता है जो आसान हों और लोगों को कुछ नया सीखने में उनकी मदद करें।

    Inform: एप्पल का ऑब्जेक्टिव है कि उसके डिवाइस लोगों को खास जानकारी तक आसानी से पहुंचने में उनकी मदद करें।

    Inspire: इतना ही नहीं एप्पल के प्रोडक्ट्स का मोटिव है कि लोगों को क्रिएटिव बनने और इनोवेटिव सोच के लिए इंस्पायर करना।

    iPhone की 20वीं सालगिरह

    बता दें कि iPhone की 20वीं सालगिरह भी आ रही है। इस खास मौके पर एप्पल अपने करोड़ों फैंस को बड़ा सरप्राइज भी दे सकता है। 20वीं सालगिरह के आसपास कंपनी अपना पहला फोल्डेबल iPhone भी लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा कंपनी स्मार्ट चश्मे, नई एप्पल वॉच और Earbuds भी पेश कर सकती है।

    यह भी पढ़ें: iPhone की 20वीं सालगिरह पर Apple देगा बड़ा सरप्राइज, आ रहा Foldable iPhone, स्मार्ट चश्मे और भी बहुत कुछ!