Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 साल पुराने आधार कार्ड बंद होंगे या नहीं UIDAI ने दिया जवाब, अब नहीं हैं परेशान होने की जरूरत

    UIDAI ने स्पष्ट रूप से कहा कि 10 साल पुराने आधार कार्ड पूरी तरह से चलन में होंगे। आधार को लेकर चल रही खबरें फेक हैं। संस्था ने पुष्टि की है कि आधार कार्ड वैध बने रहेंगे। भले ही उन्हें पिछले दस वर्षों में अपडेट नहीं किया गया हो। ये खबरें उस समय आई थीं जब आधार अपडेट की अंतिम तारीख 14 मार्च थी।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 28 May 2024 07:14 PM (IST)
    Hero Image
    दस साल पुराने आधार कार्ड 14 जून के बाद भी काम करेंगे।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड को लेकर बड़ी जानकारी दी है। पिछले कुछ दिनों से खबरें चल रही थीं कि 14 जून के बाद दस साल पुराने आधार कार्ड किसी काम के नहीं रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आधार को समय रहते हुए अपडेट करा लिया जाता है तो इनसे लाभ लिया जा सकेगा। हालांकि अब संस्था ने कहा कि ये सब खबरें गलत हैं। 14 जून के बाद भी दस साल पुराने आधार कार्ड चलन में होंगे।

    10 साल पुराने आधार रहेंगे वैध

    यूआईडीएआई ने स्पष्ट रूप से कहा कि 10 साल पुराने आधार कार्ड पूरी तरह से चलन में होंगे। आधार को लेकर चल रही खबरें फेक हैं। संस्था ने पुष्टि की है कि आधार कार्ड वैध बने रहेंगे। भले ही उन्हें पिछले दस वर्षों में अपडेट नहीं किया गया हो। ये खबरें उस समय आई थीं जब आधार अपडेट की अंतिम तारीख 14 मार्च थी। लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 14 जून कर दिया गया।

    कब तक कर सकते हैं आधार अपडेट

    संस्था लोगों को 14 जून 2024 तक अपनी आधार डिटेल्स को फ्री में ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति दे रही है। हालांकि, जिन लोगों को आधार सेवा केंद्र में व्यक्तिगत रूप से अपनी आधार जानकारी अपडेट करने की आवश्यकता होगी, उन्हें शुल्क का भुगतान करना होगा। यानी, अगर किसी को आधार में मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा तो उसे फीस देनी होगी।

    किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

    अगर आप आधार में ऑनलाइन डिटेल चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।

    • पासपोर्ट
    • ड्राविंग लाइसेंस
    • पैन कार्ड
    • वोटर आईडी
    • मार्कशीट
    • मैरिज सर्टिफिकेट
    • राशन कार्ड
    • सरकारी कार्ड- डॉमिसाइल सर्टिफिकेट, रेसिडेंट सर्टिफिकेट, लेबर कार्ड, जन आधार

    ऑनलाइन कैसे अपडेट करें आधार

    -सबसे पहले https://ssup.uidai.gov.in/ssup/. पर जाएं। इसके बाद लॉगिन बटन पर टैप करें।

    -अब 12 अंकों का यूनीक नंबर और कैप्चा फिल करें।

    -नेक्स्ट पर टैप करें, सेंड ओटीपी करें। इसके बाद लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे फिल कर दें।

    -सर्विस टैब्स में अपडेट आधार ऑनलाइन पर टैप करें।

    -प्रॉसीड करें और उस ऑप्शन पर क्लिक करें जो अपने आधार पर अपडेट करना चाहते हैं।

    -आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

    ये भी पढ़ें- पेटीएम, फोनपे और गूगल पे को टक्कर देगा Adani Group, अपना UPI पेमेंट सिस्टम लाने की तैयारी