Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 साल की Victoria Mboko ने किया बड़ा उलटफेर, ओसाका को हराकर जीता कनाडियन ओपन का खिताब

    विक्‍टोरिया एमबोको ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और नाओमी ओसाका को 2-6 6-4 6-1 से मात दी। 18 साल की एमबोको कनाडा की पहली खिलाड़ी बनी जिन्‍होंने ओपन एरा में एक डब्‍ल्‍यूटीए इवेंट में तीन पूर्व ग्रैंड स्‍लैम चैंपियंस को मात दी। विक्‍टोरिया एमबोको ने अपना पहला डब्‍ल्‍यूटीए 1000 खिताब जीता। नाओमी ओसाका 2021 के बाद से खिताबी सूखा खत्‍म करने में नाकाम रहीं।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 08 Aug 2025 06:53 PM (IST)
    Hero Image
    विक्‍टोरिया एमबोको ने नाओमी ओसाका को मात दी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 18 साल की विक्‍टोरिया एमबोको ने नाओमी ओसाका को मात देकर कनाडियन ओपन खिताब जीत लिया है। कनाडा की युवा खिलाड़ी ने पहले गेम में पिछड़ने के बाद दमदार वापसी की और चार बार की ग्रैंड स्‍लैम चैंपियन ओसाका को 2-6, 6-4, 6-1 से मात दी। एमबोको ने अपने करियर का पहला डब्‍ल्‍यूटीए 1000 खिताब जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 साल की एमबोको ने शुरुआत में काफी गलतियां की, जिसका उन्‍हें खामियाजा भुगतना पड़ा। पहले गेम में पूर्व वर्ल्‍ड नंबर-1 ओसाका ने 3-0 की बढ़त बनाई और फिर आसानी से 6-2 के अंतर से मैच जीता।

    हालांकि, कनाडाई खिलाड़ी ने अगले गेम में शानदार वापसी की और जापानी खिलाड़ी के खिलाफ 5-2 की बढ़त बनाई। ओसाका मुकाबले में वापसी करने के लिए संघर्षरत नजर आईं। ओसाका के रिटर्न अच्‍छे नहीं रहे, जिसका एमबोको ने फायदा उठाया और दूसरा गेम 6-4 से जीतकर निर्णायक गेम में बाजी पहुंचा दी।

    यह भी पढ़ें- National Bank Open: कनाडा की युवा एमबोको का धाकड़ प्रदर्शन, सेमीफाइनल में रिबाकिना से तय की भिड़ंत

    तीसरे गेम में एमबोको ने 3-1 की बढ़त बनाई और चौथे गेम में चार ब्रेक प्‍वाइंट का बचाव किया। दो घंटे और चार मिनट की कड़ी मेहनत करने के बाद एमबोको खिताब जीतने में सफल हुईं।

    एमबोको ने क्‍या कहा

    मैं इतने शानदार मैच के लिए नाओमी ओसाका को धन्‍यवाद देती हूं। जब मैं छोटी थी, तो हमेशा उनके खेल पर ध्‍यान देती थी। आप जैसे शानदार खिलाड़ी के खिलाफ खेलना हमेशा बेहतर होता है। मैं बहुत आभारी हूं।

    एमबोको की उपलब्धियां

    एमबोको इस समय विश्‍व रैंकिंग में 85वें स्‍थान पर हैं। वो ओपन एरा में एक डब्‍ल्‍यूटीए इवेंट में तीन पूर्व ग्रैंड स्‍लैम चैंपियंस को मात देने वाली पहली कनाडाई खिलाड़ी बनीं। उन्‍होंने सोफिया केनिन, कोको गॉफ और एलेन रेबाकिना को मात दी थी।

    ओसाका की निराशा बढ़ी

    नाओमी ओसाका की बात करें तो मातृत्‍व अवकाश से लौटने के बाद वह अपना करियर पटरी पर लाने में जुटी हुई हैं। इस हार के कारण ओसाका का खिताबी सूखा बढ़ गया है। उन्‍होंने आखिरी बार 2021 ऑस्‍ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।

    यह भी पढ़ें- US Open विजेता को मिलेंगे 44 करोड़ रुपये, प्राइज मनी में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी