Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    French Open 2025: गत चैंपियन कार्लोस अलकराज-स्वियातेक दूसरे दौर में, रिबाकिना भी जीतीं

    फ्रेंच ओपन 2025 में गत चैंपियन कार्लोस अलकराज ने अपने पहले दौर का मुकाबला आसानी से जीता। महिला सिंगल्‍स चैंपियन इगा स्वियातेक ने भी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। दूसरे दौर में अलकराज का सामना हंगरी के फाबियान मारोजान से होगा। स्वियातेक का सामना ब्रिटेन की एम्मा राडुकानू से होगा। जानें अन्‍य मैचों के नतीजों का हाल।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 26 May 2025 10:25 PM (IST)
    Hero Image
    कार्लोस अलकराज ने फ्रेंच ओपन में विजयी शुरुआत की

    एपी, पेरिस। रोलां गैरों में अपने खिताब का बचाव करने उतरे पुरुष सिंगल्स चैंपियन कार्लोस अलकराज और महिला सिंगल्स चैंपियन इगा स्वियातेक ने जीत से अभियान शुरू करते हुए अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों पर आसान जीत दर्ज की।

    फ्रेंच ओपन में सोमवार को सुजाने लैंगल एरिना पर अलकराज को पहले दौर में इटली के क्वालीफायर गुइलियो जेप्पीरी को हराने में ज्यादा मुश्किल नहीं आई और उन्होंने 6-3, 6-4, 6-2 से जीता। दूसरे दौर में अलकराज का सामना हंगरी के फाबियान मारोजान से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के बाद अलकराज ने कहा, 'गत चैंपियन के रूप में उतरने पर हमेशा ही पहला मैच काफी अहम होता है। मैंने अच्छी शुरुआत की और मेरी कोशिश आगामी मैचों में लय बरकरार रखने की होगी।'

    रूड-मुसेत्‍ती भी आगे बढ़े

    पुरुष सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में सातवीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड और इटली के लारेंजो मुसेत्ती ने भी अगले दौर में जगह बनाई। मुसेत्ती ने रविवार रात खेले गए मुकाबले में जर्मनी के क्वालीफायर यानिक हांफमैन को 7-5, 6-2, 6-0 से हराया।

    यह भी पढ़ें: राफेल नडाल सिर्फ इस कारण ही टेनिस का रैकेट दोबारा उठाएंगे, अपने संन्‍यास पर कर दिया बड़ा खुलासा

    रूड ने स्पेन के रामोस विनोलास को 6-3, 6-4, 6-2 से पराजित किया। अमेरिका के टामी पाल ने डेनमार्क के एल्मेर मोलेर को 6-7, 6-2, 6-3 , 6-1 से हराया। वहीं उनके हमवतन फ्रांसिस टियाफो ने रोमन साफिउलिन को 6-4, 7-5, 6-4 से मात दी।

    अमेरिका के 13वीं वरीयता प्राप्त बेन शेल्टन ने लोरेंजो सोनेगो को सीधे सेटों में 6-4, 4-6, 3-6, 6-2, 6-3 से हराकर फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। शेल्टन ने आस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टर फाइनल में भी सोनेगो को हराया था।

    राडुकानू की चुनौती का सामना करेंगे स्वियातेक

    महिला सिंगल्स में सोमवार को ज्यादातर शीर्ष खिलाड़‍ियों ने जीत दर्ज की। इस वर्ष किसी टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं स्वियातेक ने क्ले कोर्ट पर शानदार शुरुआत की। स्वियातेक ने स्लोवाकिया की रेबेका श्रमकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी।

    अब उनके सामने ब्रिटेन की एम्मा राडुकानू की मुश्किल चुनौती होगी, जिन्होंने पहले दौर में चीन की वांग जिनयू को 7-5, 4-6, 6-3 से हराया। 12वीं वरीय एलिना रिबाकिना ने अर्जेंटीना की जूलिया रिएरा को पराजित किया। रिबाकिना ने यह मैच 6-1, 4-6, 6-4 से मात दी।

    इस बीच, नौवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की एमा नवारो को स्पेन की जेसिका बूजास मानेरो ने 6-0, 6-1 से हराकर उलटफेर का शिकार बनाया।

    यह भी पढ़ें: भारत के पूर्व टेनिस स्टार की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन है फ्रेंच ओपन का प्रबल दावेदार