Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राफेल नडाल सिर्फ इस कारण ही टेनिस का रैकेट दोबारा उठाएंगे, अपने संन्‍यास पर कर दिया बड़ा खुलासा

    राफेल नडाल ने बताया कि पिछले छह महीने में उन्‍होंने टेनिस रैकेट नहीं उठाया। नडाल ने बताया कि वो अपने संन्‍यास के फैसले से खुश हैं और प्रदर्शनी मैच के लिए ही दोबारा रैकेट उठाएंगे। 14 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन ने बताया कि वो इन दिनों गोल्‍फ खेलने का आनंद उठा रहे हैं। याद दिला दें कि स्‍पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपने करियर में 22 ग्रैंडस्‍लैम खिताब जीते।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 26 May 2025 09:41 PM (IST)
    Hero Image
    राफेल नडाल ने को फ्रेंच ओपन में सम्‍मानित किया गया

    एपी, पेरिस। राफेल नडाल ने अपने शानदार करियर में अंतिम मैच खेलने के बाद से पिछले छह महीने में टेनिस रैकेट नहीं उठाया है और उनका कहना है कि अब वह सिर्फ प्रदर्शनी मैच मैच खेलने के लिए ही रैकेट उठाएंगे और संन्यास के अपने निर्णय से खुश हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं कि 22 ग्रैंडस्लैम खिताब जिताने वाली प्रतिस्पर्धी भावना भीतर से खत्म होने के बाद खेल से विदा लेने में उन्होंने देर नहीं की। सर्वाधिक 14 बार रोलां गैरो पर खिताब जीतने वाले नडाल को रविवार रात फ्रेंच ओपन शुरू होने से पहले सम्मानित किया गया।

    नडाल ने कहा, 'मैं अब गोल्फ खेलने का मजा लेता हूं और बाकी चीजों में भी आनंद आ रहा है। मुझे टेनिस की उतनी कमी नहीं खल रही क्योंकि मेरे पास जितना कुछ था, मैंने टेनिस को दे दिया। अब मुझे मानसिक रूप से शांति है।'

    यह भी पढ़ें: French Open 2025: रोलां गैरों में 14 बार के चैंपियन Rafael Nadal को दी भावुक विदाई, फेडरर ने लगाया गले - Video

    उन्‍होंने आगे कहा, ',मेरा शरीर फिर से कोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं देता। मैं जितना कर सकता था, मैंने किया और मेरा करियर बेहतरीन रहा। अब जीवन के नए दौर का मजा ले रहा हूं।'

    (Pic Credit - Rafa Nada X)

    उन्होंने कहा कि अब वह अपनी पत्नी और दो वर्ष के बेटे को पूरा समय देते हैं। 36 वर्ष की उम्र में 2022 में खेल से विदा लेने वाले नडाल ने कहा कि वह कोई खास नहीं है और एक दिन कोई और खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंच जाएगा।

    उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं बहुत खास हूं। किसी दिन कोई और आकर यह सब हासिल कर लेगा। इसके लिए लंबा करियर, चोटमुक्त करियर होना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: Rafael Nadal ने टेनिस को कहा अलविदा, फेयरवेल मैच के बाद छुपा नहीं पाए अपने आंसू; तेजी से वायरल हो रहा VIDEO