Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार में वोटिंग से पहले बड़े मुसलमान नेता नीतीश के खेमे में, साबिर अली की जदयू में वापसी, अमौर से लड़ेंगे चुनाव

    By Prakash Vatsa Edited By: Alok Shahi
    Updated: Sat, 18 Oct 2025 07:05 PM (IST)

    Bihar Politics: पूर्व राज्यसभा सदस्य साबिर अली फिर से जदयू में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मंत्री लेशी सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। साबिर अली को अमौर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। पहले सबा जफर को टिकट दिया गया था, लेकिन अब उनका नामांकन रद्द किया जाएगा। साबिर अली ने नीतीश कुमार की नीतियों के प्रति निष्ठा जताई है।

    Hero Image

    Bihar Politics: बिहार में वोटिंग से पहले बडृे घटनाक्रम में मुसलमान नेता साबिर अली जदयू में शामिल हो गए।

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Bihar Politicsशनिवार को एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में पूर्व राज्यसभा सदस्य व व्यवसायी साबिर अली फिर से जदयू में शामिल हो गए। कभी प्रदेश स्तर पर पार्टी का अहम मुस्लिम चेहरा रहे साबिर अली को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने अपने आवास पर पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस दौरान प्रदेश पदाधिकारी चंदन सिंह व पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश पटेल भी मौजूद थे। साबिर अली अब अमौर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। यद्यपि अमौर विस क्षेत्र से पूर्व में पूर्व विधायक सबा जफर को प्रत्याशी घोषित करते हुए सिंबल भी दे दिया गया था, लेकिन अब साबिर अली पार्टी के प्रत्याशी होंगे और 20 अक्टूबर को वे नामांकन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साबिर अली वर्ष 2008 से 2014 तक पार्टी के राज्यसभा सदस्य रहे थे। दोबारा मौका नहीं मिलने पर उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन किसी अन्य पार्टी से नहीं जुड़े थे। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि पूर्व विधायक सबा जफर जदयू का सिंबल लेने के बाद कांग्रेस के संपर्क में थे और कांग्रेस से टिकट लेने का प्रयास कर रहे थे। यद्यपि इस बात को आधारविहीन बताते हुए शनिवार को अंतिम क्षण में अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है।

    जानकारी के अनुसार उनके सिंबल को रद करने की कार्रवाई पार्टी के स्तर से की जा रही है। इधर शनिवार को अपने आवास पर साबिर अली को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि श्री अली समता पार्टी के समय से ही पार्टी के आधार स्तंभ थे। बीच के दौर में अपनी कुछ राजनीतिक विवशता के कारण वे पार्टी से अलग हो गए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी जा रही है। उनकी घर वापसी से पार्टी काफी मजबूत होगा।

    इधर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए पूर्व राज्यसभा सदस्य ने कहा कि वे सदा से जदयू के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीतियों के कायल रहे हैं। हर वर्ग व हर समाज के लोगों के समान विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता से समता पार्टी के कार्यकाल से वे मेरे दिल में हैं। पूर्व में पार्टी में उन्होंने बड़ी जिम्मेवारियां भी दी और फिर राज्यसभा सदस्य भी बनाया गया।

    बाद में अपनी कुछ राजनीतिक मजबूरी के चलते मैं पार्टी से अलग हुआ लेकिन पार्टी व मुख्यमंत्री के प्रति निष्ठा कायम रही। यही कारण है कि वे किसी दल में शामिल नहीं हुए। एक बार फिर पार्टी में शामिल होने का अवसर उन्हें मिला है और वे इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री लेशी सिंह सहित पार्टी के सभी बड़े पदाधिकारियों के शुक्रगुजार हैं। अमौर से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का जो निर्णय होगा, उसपर वे अमल करेंगे।