Convent School में दिलाना था बच्चे को एडमिशन, बना लिया कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य का फर्जी पत्र
आगरा में कान्वेंट स्कूलों में दाखिले के लिए महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य के नाम का फर्जी लेटर पैड इस्तेमाल किया गया। सेंट फेलिक्स और सेंट पैट्र ...और पढ़ें

केबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य।
जागरण संवाददाता, आगरा। कान्वेंट स्कूलों में प्रवेश के लिए महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य का ही फर्जी लेटर पेड तैयार कर लिया। उनके फर्जी लेटर पेड पर सेंट फेलिक्स और सेंट पैट्रिक्स स्कूल में बच्चों के प्रवेश की सिफारिश की गई।
प्रधानाचार्यों ने इसकी पुष्टि की तो मामला खुल गया। अब अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना हरीपर्वत में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी माैर्य के लेटर पैड पर 22 जून को सेंट पेट्रिक्स जूनियर कालेज और सेंट फेलिक्स प्री प्राइमरी विंग, सेंट पीटर्स कालेज वजीरपुरा में प्रवेश की सिफारिश की गई थी। दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्यो को संबोधित भेजे गए पत्रों पर हस्ताक्षर भी हूबहू बना दिए गए।
उन्होंने इस मामले में पुलिस आयुक्त से विधिक कार्रवाई करने को कहा। सेंट पैक्ट्रिक्स जूनियर कालेज में भेजे गए पत्र में न्यू आगरा के सुरेश नगर निवासी इकबाल आलम की बेटी माइरा के पहली कक्षा में प्रवेश की सिफारिश की गई थी।
जबकि सेंट फेलिक्स प्री प्राइमरी विंग सेंट पीटर्स कालेज में भेजे गए पत्र में मंटोला के ढोलीखार में रहने वाले अमन के बेटे अबान के नर्सरी में प्रवेश की सिफारिश की थी। कैबिनेट मंत्री को प्रचानाचार्याें ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने चेक कराया तो मामला खुल गया।
कैबिनेट मंत्री के आफिस से इस तरह के कोई पत्र जारी ही नहीं हुए थे। जबकि इन पर पत्रांक संख्या से लेकर डेट तक सभी एंट्री थीं। फर्जी लेटर पेड पर तारीख भी टाइप्ड थी। जबकि उनके असली लेटर पेड पर तारीख पेन से लिखी जाती है।
कैबिनेट मंत्री ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की। पुलिस आयुक्त ने जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीसीपी सिटी अली अब्बास ने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी, कूटरचना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bangladeshi भेजे जा रहे वापस अपने देश, Agra Jail से रिहाई के बाद डिपोर्ट करने पश्चिम बंगाल भेजा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।