Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा अटलपुरम टाउनशिप में शहरवासियों ने दिखाई रुचि: 322 भूखंडों के लिए आए 1842 आवेदन, अब लॉटरी से फैसला

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:39 AM (IST)

    आगरा के ग्वालियर रोड पर एडीए द्वारा विकसित अटलपुरम टाउनशिप के सेक्टर एक में 322 आवासीय भूखंडों के लिए 1842 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें एमआईजी और एचआईजी भूखंडों की मांग अधिक है। आवेदनों की जांच के बाद त्रुटि सुधार का अवसर 15 से 22 सितंबर तक है और 29 सितंबर को लॉटरी पद्धति से भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। एडीए द्वारा ग्वालियर रोड पर विकसित की जा रही टाउनशिप अटलपुरम के सेक्टर एक में भूखंडाें में शहरवासियों ने अच्छी रुचि दिखाई है। पहले चरण में निकाले गए 322 आवासीय भूखंडों के लिए 1842 आवेदन आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमआईजी-वन व थ्री और एचआईजी भूखंडों के लिए सर्वाधिक आवेदन आए हैं। एडीए आवेदनों की जांच करा रहा है। आवेदकों को 15 से 22 सितंबर तक त्रुटि सुधार का अवसर दिया जाएगा। 29 सितंबर का लाटरी पद्धति से भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।

    15 से 22 सितंबर तक आवेदक कर सकेंगे त्रुटि सुधार

    एडीए 36 वर्षों के बाद ग्वालियर रोड पर ककुआ व भांडई में करीब 138 हेक्टेयर भूमि में टाउनशिप अटलपुरम विकसित कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच अगस्त को टाउनशिप का लोकार्पण किया था। आठ अगस्त से एडीए ने सेक्टर-एक के 322 आवासीय भूखंडों के लिए बुकिंग शुरू की थीं।

    29 सितंबर को लाटरी पद्धति से होगा भूखंडों का आवंटन

    सोमवार रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए गए। इनकी जांच के बाद 15 सितंबर को त्रुटि सुधार के लिए सूची एडीए में सूचना पट पर चस्पा कर दी जाएगी। इसके बाद आवेदक 22 सितंबर तक त्रुटियां दूर करा सकेंगे। इसके बाद आवेदक त्रुटि सुधार नहीं करा सकेंगे और उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। उन्हें लाटरी ड्रा में शामिल नहीं किया जाएगा।

    सेक्टर एक के भूखंडों के लिए आए आवेदन

    भूखंड का प्रकार, भूखंडों की संख्या, भूखंडों के आवेदन

    ईडब्ल्यूएस, 81, 111

    एलआईजी, 78, 105

    एमआईजी-1, 75, 620

    एमआईजी-3, 80, 946

    एचआईजी, 8, 60

    कुल, 322, 1842

    एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली ने बताया कि सेक्टर एक के आवासीय भूखंडों का आवंटन लॉटरी पद्धति से 29 सितंबर को सूरसदन में निकाला जाएगा।