ठेके बंद होने पर यूपी में चल रहा था शराब का बड़ा 'खेल', ब्रांडेड बोतलों के अंदर... विभाग ने मारा छापा तो उड़े होश
आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ब्रांडेड बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेचता था। पुलिस ने हलवाई की बगीची इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया और उसके घर से भारी मात्रा में खाली बोतलें और नकली क्यूआर कोड बरामद किए। आरोपी शराब ठेके बंद होने पर ग्राहकों को यह शराब बेचता था।

जागरण संवाददाता, आगरा। हरीपर्वत क्षेत्र में ठेके बंद होने के बाद ब्रांडेड कंपनी की बोतलों में सस्ती शराब भरकर महंगे दामाें में बेची जा रही थी। आबकारी विभाग और हरीपर्वत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हलवाई की बगीची क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
उसके घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें, बिना सील हटे नए ढक्कन और नकली क्यू आर कोड बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। आबकारी इंस्पेक्टर इंद्रजीत गर्ग की तहरीर पर आबकारी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा गया है।
इंस्पेक्टर हरीपर्वत प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आबकारी इंस्पेक्टर इंद्रजीत गर्ग अपनी टीम के साथ सोमवार शाम ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के पुलिसकर्मियों के साथ शराब ठेकों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान हलवाई की बगीची क्षेत्र में युवक द्वारा अवैध शराब का काम करने की सूचना मिली।
वहां पहुंचने पर कृष्णाकुंज के 22 वर्षीय देवेंद्र को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास विभिन्न अंग्रेजी शराब के ब्रांडों की 378 खाली क्वाटर, 571 बिना सील हटे ढक्कन और 578 नकली क्यूआर कोड बरामद हुए।
ठेके बंद होने पर बेचता था शराब
पूछताछ में देवेंद्र ने बताया कि वह कबाड़ का काम करने वालों और माडल शाप आदि से शराब की खाली बोतलें खरीदता था। नकली ढक्कनों पर फर्जी क्यूआर कोड लगा कर बोतलों में सस्ते ब्रांडों की शराब में थोड़ा पानी मिलाकर रीफिल कर देता था। शराब ठेके बंद होने पर उनके बाहर खड़े होकर आने वाले ग्राहकों को बेच देता था। उस समय कोई ग्राहक कोई कमी भी नहीं निकालता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।