इलाज की आड़ में चल रहा था मतांतरण का खेल... आज आगरा पुलिस मुख्य आरोपी को रिमांड पर लेकर खोजेगी अन्य परिवार
शाहगंज में मतांतरण मामले के मुख्य आरोपी राजकुमार लालवानी को पुलिस रिमांड पर लेगी। उस पर प्रार्थना सभा में उपचार के नाम पर मतांतरण कराने का आरोप है। केदार नगर की राधा हेमलानी को प्रार्थना सभा में घुटनों के दर्द से मुक्ति का आश्वासन दिया गया था। शक होने पर उनके पति ने मतांतरण का पर्दाफाश किया। पुलिस अब राजकुमार से मतांतरित परिवारों के बारे में पूछताछ करेगी।

जागरण संवाददाता, आगरा। शाहगंज के मतांतरण मामले में मुख्य आरोपित राजकुमार लालवानी को पुलिस बुधवार को रिमांड पर लेगी। पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां आरोपित को पूछताछ के लिए रिमांड पर देने को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। जिस पर न्यायालय ने 10 दिन का रिमांड स्वीकृत किया है।
केदार नगर के रहने वाले राजकुमार लालवानी द्वारा प्रार्थना सभा में उपचार की आड़ में लंबे समय से मतांतरण का खेल चल रहा था। आरोप है कि वह सुनियोजित तरीके से उपचार के नाम पर महिलाओं का ब्रेनवाश करके मतांतरण की प्रक्रिया शुरू करता था। इस काम में प्रार्थना सभा में नियमित रूप से आने वाली महिलाओं की मदद लेता था।
शाहगंज के केदार नगर का मामला, न्यायालय ने स्वीकृत की 10 दिन की रिमांड
केदार नगर की रहने वाली राधा हेमलानी भी प्रार्थना सभा में गई थीं। उन्हें प्रार्थना सभा घुटनों के दर्द से मुक्ति का आश्वासन दिया गया था।शक होने पर राधा ने पति घनश्याम हेमलानी को इसकी जानकारी दी।
पति ने प्रार्थना सभा में शामिल होने के बाद उपचार के नाम पर राजू हेमलानी द्वारा मतांतरण के खेल का पर्दाफाश करते हुंए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने राजकुमार उसके साथियों को जेल भेज दिया। घटना के बाद हुई सिंधी समाज की पंचायत में बड़ी संख्या में परिवारों द्वारा मतांतरण कराने का दवा किया गया।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि आरोपित राजकुमार लालवानी को बुधवार 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उससे मतांतरित होने वाले परिवारों के बारे में जानने का प्रयास किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।