Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैक्टर से बाढ़ग्रस्त क्षेत्राें का दौरा, आगरा कमिश्नर और MLA चौधरी बाबूलाल ने ग्रामीणाें की समस्याओं को सुना

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 08:44 AM (IST)

    आगरा में कमिश्नर शैलेंद्र सिंह ने विधायक चौधरी बाबूलाल के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने नगला सोमनाथ में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। अधिकारियों को फसल नुकसान का आकलन करने और मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर ने बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण किया और पीड़ितों को समय पर भोजन और पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    विधायक चौधरी बाबूलाल के साथ ट्रैक्टर पर सवार हुए कमिश्नर आगरा शैलेंद्र सिंह। बाढ़ प्रभावित कृषि क्षेत्र का किया निरीक्षण

    संसू, जागरण, फतेहपुर सीकरी/आगरा। कमिश्नर शैलेंद्र सिंह ने मंगलवार को विधायक चौधरी बाबूलाल के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर सामरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। नगला सोमनाथ में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिया। राजस्थान के भरतपुर स्थित अजान बांध का पानी गांव जिंदपुरा के झाऊ मोरा खोले जाने से सीमा से जुड़े गांव सामरा, नगला सोमनाथ, नगला मौर्या, उत्तू और घोरोली में हजारों बीघा फसल जलमग्न हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार शाम सात बजे विधायक चौधरी बाबूलाल के साथ ट्रैक्टर पर बैठ मंडल आयुक्त शैलेंद्र सिंह दो किमी जलमग्न सड़क से नगला सोमनाथ पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय में संवाद के दौरान ग्रामीणों ने मंडल आयुक्त को समस्या से अवगत कराया।

    किसानों की हजारों बीघा फसल पानी में डूबी

    विधायक चौधरी बाबूलाल, प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर, विधायक प्रतिनिधि डा. रामेश्वर चौधरी ने कमिश्नर से किसानों की हजारों बीघा ज्वार, बाजरा, कपास, ढेंचा और शाकभाजी की फसलों में हुए नुकसान का आकलन कराकर मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया।

    कमिश्नर ने एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला, एसडीएम नीलम तिवारी समेत अधिकारियों को क्षति का आकलन करने, समितियों पर खाद की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। थान सिंह प्रधान, कल्लन सरपंच, मनोज सरपंच, चंद्र प्रकाश शर्मा, छिददी सिंह वर्मा, चौधरी चंद्रवीर सिंह, बंटी प्रधान, टिकेंद्र सिंह, गुड्डा फौजी, सत्यवीर प्रधान, ओम प्रकाश बाबूजी, रंजीत चौधरी, हरिराम कुशवाहा सुमित मौजूद रहे।

    कमिश्नर बोले, विधायक जी लाइसेंस है आपके पास

    फतेहपुर सीकरी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में मंगलवार शाम मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह, विधायक चौधरी बाबूलाल के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर निरीक्षण करने निकले। ट्रैक्टर की स्टियरिंग विधायक ने संभाल रखी थी। उनके अगल-बगल अधिकारी बैठे थे। सामरा क्षेत्र में जैसे ही जलभराव के बीच विधायक ने गियर डाला, ट्रैक्टर आगे बढ़ने की बजाय, पीछे की ओर चल पड़ा। इस पर मंडलायुक्त ने चुटकी लेते हुए कहा, विधायक जी आपके पास लाइसेंस तो है। विधायक भी हंस पड़े।

    पीड़ित परिवारों से मंडलायुक्त ने की बात, सही तरीके से मिले खाना

    मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह ने मंगलवार दोपहर आइटीआइ बल्केश्वर और कैलाश गांव का निरीक्षण किया। बल्केश्वर में बने बाढ़ राहत शिविर में पीड़ित परिवार से बात की। शिविर में 150 लोग रह रहे हैं। मंडलायुक्त ने समय पर खाना और पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाए। कैलाश गांव और यमुना घाट में भी पीड़ितों से बात की। राहत शिविर का निरीक्षण किया।