Agra Fake Drug Syndicate: 12 राज्यों में 200 करोड़ रुपये की संदिग्ध दवा की सप्लाई, 50 फर्म को नोटिस
आगरा में नकली दवा सिंडिकेट का भंडाफोड़ के बाद 50 फर्मों को नोटिस जारी किए गए हैं। पुडुचेरी में एक फैक्ट्री चलाने वाले ए राजा और उसके साथी फरार हैं। जांच में 200 करोड़ रुपये की संदिग्ध दवाओं की सप्लाई का खुलासा हुआ है। टीम ने गोदामों की तलाश शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, आगरा। नकली दवा सिंडिकेट ने पुडुचेरी, आगरा और लखनऊ की 10 फर्मों से डेढ़ वर्ष में 200 करोड़ की संदिग्ध दवाओं की 12 राज्यों में सप्लाई की है। आगरा, लखनऊ की सात फर्मों के डेढ़ वर्ष के रिकॉर्ड की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पुडुचेरी की फैक्ट्री में मल्टी नेशनल कंपनियों की ज्यादा बिकने वाली नकली दवाएं तैयार एमआरपी से 40 प्रतिशत कम दर पर बाजार में बेची गईं। सोमवार को औषधि विभाग की टीम इन फर्मों से जब्त किए गए खरीद बिक्री के रिकार्ड की जांच करने में जुटी रही।
22 अगस्त को मारा था छापा
सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि 22 अगस्त को हे मां मेडिको और बंसल मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा गया था। 10 दिन तक चली जांच में सामने आया है कि आगरा की पांच, लखनऊ की दो और पुडुचेरी की तीन फर्मों से डेढ़ वर्ष में 200 करोड़ की संदिग्ध दवाओं की सप्लाई बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, बरेली, अलीगढ़ और मुजफ्फर नगर के साथ ही 12 राज्यों में सप्लाई की गई।
50 फर्मों को नोटिस दिया
इन 12 राज्यों की 50 फर्मों को भी नोटिस दिया जा रहा है। ये दवाएं नकली हो सकती हैं, इन दवाओं को पुडुचेरी में संचालित फैक्ट्री में तैयार किया गया, पुडुचेरी के औषधि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर पता चला कि तीन फर्म और फैक्ट्री बंद है, संचालक ए राजा और उसके साथी फरार हैं। 24 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
12 करोड़ का स्टाक, बंसल मेडिकल से 4 .50 लाख रुपये की दवाएं सीज कर पाई टीम
टीम को बंसल मेडिकल और उनके स्वजनों की फर्म एमएसवी मेडि प्वाइंट, ताज मेडिको पर 12 करोड़ का दवाओं का स्टाक मिला। मगर, इन सभी के संचालक संजय बंसल ने बिल उपलब्ध करा दिए, इसके चलते औषधि विभाग की टीम ने जिन दवाओं के बिल उपलब्ध नहीं कराए और जिनके स्टाक में अंतर मिला ऐसी 4 .50 लाख रुपये की दवाओं को सीज करने के लिए कोर्ट से सोमवार को अनुमति ली गई।
रिहायशी इलाकों में गोदामों की तलाश, माफिया अंडर ग्राउंड
बंसल मेडिकल एजेंसी के बिल और स्टाक में दो करोड़ की दवाओं का अंतर मिला है, डेढ़ वर्ष में 167 करोड़ की दवाओं की खरीद बिक्री की गई है। मगर, स्टाक में 12 करोड़ की दवाएं ही मिली। टीम अब बंसल मेडिकल एजेंसी के गोदामों की तलाश में जुटी है, कमला नगर, सिकंदरा, बल्केश्वर, यमुना पार के साथ ही नामनेर में अवैध गोदामों संचालित होने की आशंका पर जांच की जा रही है। नकली दवा सिंडिकेट से जुड़े माफिया अंडर ग्राउंड हो गए हैं।
इन 10 फर्मों से डेढ़ वर्ष में की गई खरीद बिक्री के खंगाले जा रहे रिकॉर्ड
- हे मां मेडिको, मोती कटरा, आगरा, संचालक संजय बंसल
- श्री राधे मेडिकल एजेंसी, मोती कटरा, आगरा संचालक दिलीप सिंघल
- बंसल मेडिकल एजेंसी, गोगिया मार्केट संचालक संजय बंसल
- एमएसवी मेडि प्वाइंट, हास्पिटल रोड, आगरा संचालक सोहित बंसल
- ताज मेडिको, मुबारक महल, आगरा, संचालक मुकेश बंसल
- न्यू बाबा फार्मा, लखनऊ, संचालक विक्की कुमार
- पार्वती ट्रेडर्स, लखनऊ, संचालक, सुभाष कुमार
- श्री अमान फार्मा, पुडुचेरी, संचालक ए राजा
- मीनाक्षी फार्मा, पुडुचेरी, एके राना
- परम हाउस, पुडुचेरी, ए राजा
सीज की गईं दवाएं
- हे मां मेडिको -2 .20 करोड़ रुपये
- ऑटो में मिली दवाएं -78 लाख रुपये
- बंसल मेडिकल एजेंसी - 4 .50 लाख रुपये
- सील किए गए गोदाम में दवाएं
- हे मां मेडिको, मोती कटरा - 60 करोड़ रुपये
- श्री राधे मेडिकल एजेंसी -10 करोड़ रुपये
12 दिन बाद आज फव्वारा दवा बाजार में नहीं होगी औषधि विभाग की टीम
औषधि विभाग और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने 22 अगस्त को छापा मारा था, इसके बाद रविवार तक टीम ने फव्वारा दवा बाजार में कार्रवाई की। रविवार को सहायक औषधि आयुक्त बस्ती नरेश मोहन दीपक के साथ ही मेरठ, एटा, मैनपुरी से आए औषधि निरीक्षक वापस चले गए। सोमवार को बाजार बंद रहता है। मंगलवार को बाजार खुलेगा, औषधि विभाग की टीम जांच के लिए नहीं आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।