अमीर बनने की चाहत में बना लिया हनी ट्रैप गैंग, गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट से भेजा गया जेल; अन्य की तलाश में पुलिस
आगरा में हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता था। गिरोह के सदस्यों ने एक युवक का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 10 लाख रुपये की मांग की थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने जल्दी अमीर बनने के लिए गिरोह बनाने की बात स्वीकार की है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, आगरा। हनीट्रैप कर युवक को ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पर्दाफाश होने के बाद अन्य आरोपित अंडरग्राउंड हो गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपित को न्यायालय से गुरुवार को जेल भेज दिया गया। आरोपित ने स्वीकार किया कि जल्द अमीर बनने व आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए ही उन्होंने हनी ट्रैप गैंग बनाया।
होटल में युवक का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये मांगने का सनसनीखेज मामला बुधवार को सामने आया। युवक का वीडियो आईएसबीटी के टी जैन होटल में गैंग की सदस्य युवती के साथ बनाया गया था। युवक ने होटल स्टाफ पर पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने का आरोप भी लगाया था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए हरियाणा के जिंद निवासी शकील को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
शकील ने पूछताछ में बताया कि वह सिकंदरा की फैक्ट्री एरिया में एक फर्म में मेहनत मजदूरी करता था। इस बीच उसकी मुलाकात पिंकी नाम की युवती से हुई। पिंकी के जरिए विराट बोहरे और मनीष साहनी से मिले। इसके बाद उन्होंने लोगों को हनी ट्रैप करने की योजना बनाई। शकील ने पुलिस को यह पहली वारदात बताई। हालांकि, उसके मोबाइल से पुलिस को दो अन्य लोगों के भी आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि गैंग अन्य लोगों को भी शिकार बना चुका है। इस दिशा में पुलिस जांच कर रही है। वहीं, दर्ज मुकदमे में आरोपित विराट बोहरे, मनीष सहानी व पिंकी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। इंस्पेक्टर न्यू आगरा राजीव त्यागी ने बताया, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ब्लैकमेल करने के लिए भेज दिया लीगल नोटिस
युवक को हनी ट्रैप का शिकार बनाकर गैंग ने आपराधिक वारदात को अंजाम दिया। वहीं, युवक को ब्लैकमेल करने के लिए लीगल नोटिस एक अधिवक्ता के जरिए भेज दिया। पुलिसकर्मी खुद नोटिस को पढ़कर हैरत में पढ़ गए। नोटिस में लिखा था कि मुवक्किल के साथ गलत काम किया है, उसे रुपये देने होंगे। रुपये नहीं देने पर मुकदमा दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।