जम्मू जाना नहीं आसान, बाढ़ के चलते आज रद्द रहेंगी 32 ट्रेनें; 120 से ज्यादा यात्रियों ने कैंसिल कराई टिकटें
पंजाब के कठुआ-माधोपुर रेल ट्रैक पर बाढ़ के कारण 32 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जिनमें अंडमान एक्सप्रेस भी शामिल है। आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों ने 120 टिकट रद्द कराए जिनमें अधिकतर जम्मू जाने वाली ट्रेनों के थे। रेलवे हेल्पलाइन पर भी पूछताछ बढ़ गई है खासकर जम्मू उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जाने वाली ट्रेनों के बारे में।

जागरण संवाददाता, आगरा। पंजाब स्थित कठुआ से माधोपुर के मध्य रेल ट्रैक बाढ़ की चपेट में आ गया है। इससे ट्रेनों का संचालन तेजी से प्रभावित हुआ है। रेलवे ने जम्मू की ओर जाने या फिर जम्मू से विभिन्न शहरों के लिए चलने वाली 32 ट्रेनें शुक्रवार को नहीं चलेंगी। इसमें अंडमान एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, नई दिल्ली राजधानी सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
10 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। चार ट्रेनों को रुक-रुक कर चलाया जाएगा। यह ऐसी ट्रेनें हैं जिसमें सीट को लेकर सबसे अधिक मारामारी चल रही थी। स्लीपर और एसी कोच में अधिकांश दिन नोरूम की स्थिति बन रही थी। उधर, गुरुवार को आगरा कैंट सहित अन्य स्टेशनों में 120 टिकटों को यात्रियों ने रद कराया। सबसे अधिक टिकट जम्मू की तरफ जाने वाली ट्रेनें रहीं।
बाढ़ और लगातार बरसात के चलते रेलवे ने गुरुवार को अंडमान एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों को रद कर दिया गया था। बुधवार को भी अंडमान एक्सप्रेस का संचालन नहीं हुआ था। अब यह ट्रेन शुक्रवार को भी नहीं चलेगी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू की ओर जाने और वहां से चलने वाली अधिकांश ट्रेनों को एक दिन के लिए रद् किया गया है। इसमें नई दिल्ली से जम्मू के लिए चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस, वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश योगनगरी एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस, दुर्ग एक्सप्रेस, जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस, कन्याकुमारी-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस, बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित अन्य शामिल हैं। उधर, जम्मू जाने वाली ट्रेनों में तेजी से टिकट रद कराए जा रहे हैं। गुरुवार को 120 यात्रियों ने टिकट रद कराए।
हेल्पलाइन में 20 प्रतिशत बढ़ी फोन की संख्या
रेलवे की हेल्पलाइन में पिछले 24 घंटे में फोन की संख्या में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सबसे अधिक फोन जम्मू, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए चलने वाली ट्रेनों को लेकर आ रहे हैं। लोग तेजी से टिकटों की बुकिंग को रद करा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।