Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनी ट्रैप गैंग का सरगना भाजपा का पूर्व पदाधिकारी, युवक का अश्लील वीडियो बना मांगे थे 10 लाख रुपये; तीन गिरफ्तार

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 09:00 PM (IST)

    आगरा में हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने भाजपा के पूर्व पदाधिकारी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एक युवक को ब्लैकमेल करके 10 लाख रुपये मांगे थे। आरोपियों ने होटल में युवक का अश्लील वीडियो बनाया था। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    गिरफ्तार किए गए आरोपित मनीष सहानी व मोहित शर्मा। सौ- पुलिस

    जागरण संवाददाता, आगरा। हनी ट्रैप कर युवक को ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पर्दाफाश होने के बाद न्यू आगरा पुलिस ने सरगना पूर्व भाजपा पदाधिकारी सहित तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को आरोपित महिला सहित तीनों आरोपितों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएसबीटी स्थित टी जैन होटल में युवक को बुलाकर युवती के साथ उसका अश्लील वीडियो बनाया गया। इसके बाद युवक को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये मांगे गए। बुधवार को हनी ट्रैन गैंग का पर्दाफाश करने के बाद दीवानी परिसर से गिरफ्तार किए गए आरोपित हरियाणा के जिंद निवासी शकील को जेल भेजा गया था।

    आवास विकास सेक्टर आठ में रहने वाले पीड़ित युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार शाम को न्यू आगरा थाने के राजीव त्यागी व सब इंस्पेक्टर अरुण बिलगैया ने टीम के साथ खासपुर चौराहे से हनी ट्रैप गैंग के सरगना व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष रहा मनीष सहानी, मोहित शर्मा व महिला पिंकी को गिरफ्तार किया।

    तीनों को भेजा गया जेल

    इंस्पेक्टर न्यू आगरा राजीव त्यागी ने बताया कि तीनों आरोपितों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में कई अन्य लोगों को भी ब्लैकमेल करने की बात स्वीकार की है।

    यह भी पढ़ें- 34 करोड़ से 10 मीटर चौड़ा होगा मोहान-मलिहाबाद मार्ग, अतिक्रमण हटाने के लिए दिया नोटिस