UPSSSC PET Exam 2025: पीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी परीक्षा के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं। परीक्षा में नकल रोकने के लिए कलाई घड़ी एटीएम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध लगाया गया है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। रेलवे ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए आगरा और मथुरा से विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमें 95904 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जागरण संवाददाता, आगरा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में नकल रोकने के लिए हर कदम उठाया गया है। छह और सात सितंबर को होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों को कलाई घड़ी, एटीएम कार्ड सहित अन्य के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले यानी सुबह आठ और दोपहर एक बजे से 51 केंद्रों में परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। चार पालियों में होने जा रही परीक्षा में 95,904 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए रेलवे द्वारा आगरा और मथुरा से शुक्रवार को स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
यह ट्रेनें अलग-अलग समय में सात सितंबर तक चलेंगी। परीक्षा छूटने के बाद ठीक तरीके से सिटी बसों का संचालन होगा। बसें अतिरिक्त फेरे भी लगाएंगी।
आगरा कैंट और मथुरा से चलेंगी ट्रेनें
इन ट्रेनों का विस्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।