हार्ट सर्जरी के लिए नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली या गुरुग्राम, SN Medical College में नए साल से सुविधा
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में नए साल से हृदय रोगियों के लिए हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके लिए दो करोड़ की हार्ट लंग मशीन खरीदी जा रही है। एसएस विंग में पहले से ही पांच मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर हैं और चार नए थिएटर भी बनाए जाएंगे। मरीजों को एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा भी मिलेगी। प्राचार्य ने बताया कि जनवरी 2026 से हार्ट सर्जरी शुरू हो जाएगी।

एसएन मेडिकल कालेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग।
जागरण संवाददाता, आगरा। SN Medical College की सुपरस्पेशियलिटी (एसएस) विंग में नए वर्ष से हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू हो जाएगी। एसएस विंग में हार्ट सर्जरी शुरू करने के लिए दो करोड़ से हार्ट लंग मशीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
माड्यूलर आपरेशन थिएटर (ओटी) पहले से ही तैयार है, मशीन के आते ही नए वर्ष में जनवरी से हार्ट सर्जरी की सुविधा भी मरीजों को मिलने लगेगी। इसके साथ ही एसएस विंग में चार माड्यूलर आपरेशन थिएटर (ओटी) और बनाए जाएंगे।
जिससे सर्जरी के लिए मरीजों को इंतजार ना करना पड़े। अभी एसएस विंग में न्यूरोसर्जरी, यूरो सर्जरी, गैस्ट्रोसर्जरी सहित पांच सर्जरी प्रतिदिन की जा रही हैं।
एसएन में 200 करोड़ से एसएस विंग बनी है। एसएस विंग में पांच माड्यूलर आपरेशन थिएटर हैं, इसमें फरवरी में आपरेशन शुरू हो गए थे। अभी न्यूरोसर्जरी, मूत्र मार्ग संबंधी सर्जरी, पेट की सर्जरी सहित प्रतिदिन पांच से छह सर्जरी की जा रही है।
मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है इससे मरीजों को सर्जरी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। एसएन मेडिकल कालेज प्रशासन ने एसएस विंग में चार और नए आपरेशन थिएटर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
अभी जांच आपरेशन थिएटर बने हुए हैं उसी के पास खाली जगह पर चार आपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे। वहीं, एसएस विंग में जनवरी में कैथ लैब शुरू हुई थी। ह्रदय रोगियों को एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा दी जा रही है।
मगर, ब्लाकेज ज्यादा होने पर हार्ट सर्जरी के लिए मरीजों को जयपुर और दिल्ली जाना पड़ रहा है। प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि हार्ट लंग मशीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इस वर्ष के अंत तक मशीन आ जाएगी और जनवरी 2026 से मरीजों को हार्ट सर्जरी की सुविधा मिलने लगेगी।
ये हैं चार्ज
- एंजियोग्राफी - 6000 रुपये तक ( यूजर चार्ज 1600 रुपये, 4400 रुपये का सर्जिकल सामान)
- एंजियोप्लास्टी -75000 रुपये तक (यूजर चार्ज 3300 रुपये, स्टेंट का चार्ज 40 हजार रुपये, 30000 रुपये अन्य सामान)
- पेसमेकर - 3300 रुपये यूजर चार्ज ( पेसमेकर की कीमत 80 हजार से दो लाख रुपये तक )
- वार्ड में बेड का चार्ज -250 रुपये
- आइसीयू बेड चार्ज -1000 रुपये
- निश्शुल्क सुविधा- आयुष्मान कार्ड धारक, असाध्य रोग निधि से राशन कार्ड धारक और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।