छात्रों के लिए अच्छी खबर, डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एडेड कॉलेजों में 33% सीटें नहीं बढ़ाई हैं जिससे छात्र परेशान हैं। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि भी समाप्त हो चुकी है। कालेजों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सीटें 10 प्रतिशत बढ़ाई गई हैं।

जागरण संवाददाता, आगरा। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और संबद्ध एडेड (अनुदानित) कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ ही स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गई है।
30 सितंबर तक प्रवेश के लिए पंजीकरण कराए जा सकते हैं। मगर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने एडेड कॉलेजों में स्नातक की 33 प्रतिशत सीटें नहीं बढ़ाई हैं। इससे छात्र परेशान हैं। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि भी समाप्त हो चुकी है।
समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर
विश्वविद्यालय से संबद्ध् कॉलेज और आवासीय संस्थानों में स्नातक प्रथम वर्ष में 2.88 सीटें हैं। इसमें से 80 हजार सीटें बीएड की हैं। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही छात्र कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून थी, इसे बढ़ाकर पहले 15 जुलाई और इसके बाद 15 अगस्त कर दिया गया था। इसके बाद भी 60 हजार सीटें खाली रह गईं थी, समर्थ पोर्टल बंद कर दिया गया था।
60 हजार सीटें हैं खाली, कई बार बढ़ाई जा चुकी है तिथि
वहीं, एडेड कॉलेज सेंट जोंस कॉलेज, आरबीएस कॉलेज, आगरा कॉलेज, बीडी जैन कन्या महाविद्यालय, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की सीटें जुलाई में ही भर गईं थी। इसके बाद कॉलेजों ने स्नातक और स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम की सीटें बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन सीटें नहीं बढ़ाई गई हैं। विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनु प्रताप ने बताया कि प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है। कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सीटें 10 प्रतिशत बढ़ाई गई हैं। कालेजों में अन्य वर्ग की सीटें बढ़ाने पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है।
सेंट जोंस कॉलेज में स्नातक की सीटें
कोर्स सीट
बीकॉम 240
बीएससी 360
बीसीए 60
बीए 640
बीकॉम वोकेशनल 360
बीबीए 120
बीएससी बायोटेक 60
बीपीईएस 60
आरबीएस कॉलेज
बीए 720
बीकॉम 334
बीएससी (गणित) 240
बीएससी (बायो) 240
बीएससी (कृषि) 160
बीएड 100
बीबीए 60
बीसीए 90
एमसीए पांच वर्ष 120
एमबीए पांच वर्ष 60
आगरा कालेज में स्नातक की सीटें
क्रम पाठ्यक्रम सीटों की संख्या
बीए 1258
बीएससी 1160
बीकॉम 360
बीएससी (बायोटेक) 60
बीबीए 60
बीसीए 60
बीए एलएलबी 300
एलएलबी 300
श्रीमती भगवती देवी जैन (बीडी जैन) गर्ल्स पीजी महाविद्यालय
पाठ्यक्रम, सीट
बीए 560
बीकॉम 180
बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय
बीए 640
बीकॉम 160
बीएससी 90
बीबीए 60
बीएससी टूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी 60
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।