Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepti Sharma Roadshow: रंग-बिरंगे गुब्बाराें से सजी सड़कें और फूलों की बारिश, शहर में दीप्ति शर्मा का शानदार स्वागत; तस्वीरें

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 03:02 PM (IST)

    आगरा में क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का रोड शो सिकंदरा स्थित कैलाश पूरी मोड़ से शुरू हुआ। सड़कों को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था, और स्कूली बच्चों ने नाच-गाकर उनका स्वागत किया। सैकड़ों लोगों ने दीप्ति शर्मा पर फूलों की वर्षा की, और उन्होंने सभी का मुस्कुराते हुए अभिवादन स्वीकार किया। यह आयोजन विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद शहर लौटने पर किया गया।

    Hero Image

    दीप्ति शर्मा का रोड शाे।

    जागरण संवाददाता, आगरा। सिकंदरा स्थित कैलाश पूरी मोड़ से क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का रोड शो शुरू हुआ। सड़कें बैंड बाजे, गुब्बारे और रंग-बिरंगी सजावट से जगमगा उठीं। स्कूल के उत्साही बच्चे हाथों में तख्तियां लिए नाचते-गाते आगे बढ़े। सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने फूलों की वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    deepti roadshow agra



    सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी


    दीप्ति की सुरक्षा के लिए रथयात्रा में 150 पुलिसकर्मी तैनात रहे, इनमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। किसी भी वाहन को बिना अनुमति रोड शो मार्ग पर प्रवेश नहीं दिया गया।

    deepti agra


    दीप्ति ने मुस्कुराकर किया सभी का स्वागत

    दीप्ति ने मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार किया। यह आयोजन उनकी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर शहर वापस लौटने पर हुआ।

    shool children

    पिता श्रीभगवान शर्मा और माता सुशीला शर्मा ने बताया कि दीप्ति के आने से घर में उत्सव का माहौल है, पूरे परिवार ही नहीं, पूरे क्षेत्र और शहर को उस पर गर्व है।

    deepti roadshow


    गेंद और बल्ले से दीप्ति ने दिखाया था कमाल


    दीप्ति शर्मा ने महिला विश्वकप में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। उनकी हरफनमौला खेल ने टीम इंडिया को मजबूती दी। 

    deepti s roadshow agra