बरेली के 12 मेडिकल स्टोर पर नकली दवाओं की सप्लाई, आगरा की हे मां और बंसल मेडिकल एजेंसी ने खपाईं दवाएं
आगरा की बंसल मेडिकल एजेंसी और हे मां मेडिको ने बरेली में नकली दवाएं सप्लाई कीं। औषधि विभाग ने छापेमारी कर आगरा कनेक्शन का खुलासा किया और संचालकों को नोटिस भेजे। उनसे दो साल में खरीदी-बेची दवाओं का ब्योरा मांगा गया है। जांच में पता चला कि नकली दवाएं 12 राज्यों में बेची गईं। विक्रेताओं का दावा है कि उन्होंने नकली दवाएं वापस कर दी थीं जिसकी जांच जारी है।

जागरण टीम, आगरा। बंसल मेडिकल एजेंसी और हे मां मेडिको से बरेली में नकली दवाओं की सप्लाई की गई। बरेली मंडल में आपूर्ति करने वाले 12 मेडिकल स्टोर्स-एजेंसियों के माध्यम से बड़ी मात्रा में नकली दवाएं खपाई गईं।
बीते दिनों औषधि विभाग की छापेमारी में इन मेडिकल स्टोर्स का आगरा कनेक्शन स्पष्ट होने के बाद संचालकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उनसे पूछा जाएगा कि दो वर्ष में आगरा की बंसल व हे मां मेडिकल एजेंसी से किन कंपनियों की कितनी दवाओं की खरीद-बिक्री की गई।
सहायक आयुक्त औषधि ने नोटिस देकर दो वर्ष की खरीद-बिक्री का मांगा ब्योरा
औषधि विभाग और स्पेशल टास्क फोर्स ने 22 अगस्त को फव्वारा बाजार में हे मां मेडिको और बंसल मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा था। यहां से नकली दवाएं जब्त की गईं थीं। इन दवाओं की बिक्री प्रदेश के कई शहरों के साथ ही 12 राज्यों में की गई। इनके द्वारा नामचीन कंपनियों की पैकिंग में नकली दवाएं रखकर बेची जा रही थीं। इसके बदले विक्रेता मोटा मुनाफा कमा रहे थे। बंसल व हे मां एजेंसी के विरुद्ध विस्तृत जांच में पता चला कि बड़ी कंपनियों के नाम से नकली दवाएं बरेली में भी बेची गईं।
नकली दवाओं में पकड़े आगरा के बंसल से की गई थी खरीद, छापेमारी में पुष्टि
इसी आधार पर आगरा मंडल के सहायक आयुक्त (औषधि) ने बरेली मंडल के सहायक आयुक्त (औषधि) को 12 थोक विक्रेताओं के नाम भेजे। सहायक आयुक्त संदीप कुमार ने बताया कि वैष्णो इंटरप्राइजेज, लखनऊ ड्रग एजेंसी, शिवा मेडिकोज, हैप्पी मेडिकोज, किशोर मेडिकल एजेंसी, दुआ मेडिकल, जितेंद्र इंटरप्राइजेज, कोमल मेडिकोज, माधव मेडिकोज, साहनी मेडिकल, मुनीश फार्मा, सैनविक फार्मास्यूटिकल्स के यहां छापामारी की गई।
आगरा में हुआ था नकली दवाओं का भंडाफोड़
उस दौरान विक्रेताओं का कहना था कि आगरा में नकली दवा का भंडाफोड़ होने पर उन्होंने वहां से आई आपूर्ति को वापस भेज दिया था। आंरभिक जांच में पुष्टि हो गई कि इन सभी मेडिकल स्टोर्स पर आगरा की दोनों एजेंसियों से नकली दवाएं आई थीं। इनकी बिक्री भी हुई। किस मेडिकल स्टोर पर कितनी नकली दवाएं खपाई जा चुकी थीं, इसका ब्योरा जुटाया जा रहा है।
12 मेडिकल स्टोर्स ने खरीदी थीं दवाएं
बरेली मंडल के सहायक आयुक्त औषधि संदीप कुमार का कहना है कि 12 मेडिकल स्टोर्स व एजेसियों ने आगरा की बंसल व हे मां एजेंसी से दवाएं खरीदी थीं। आगरा से सूचना आने पर इन मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की गई थी। उस समय नकली दवाएं नहीं मिलीं, क्योंकि विक्रेताओं का कहना था कि नकली होने की जानकारी पर स्टाक लौटा दिया। अब यह देखा जाएगा कि दो वर्ष में इन विक्रेताओं ने आगरा से कितनी दवाएं मंगवाकर बेच दीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।