DBRAU B.Ed Admission 2025: बीएड की खाली सीटों पर 13 से होगा सीधे प्रवेश, मिलेगा DBRAU में एडमिशन लेने का मौका
उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को अंतिम मौका दिया जा रहा है। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में 13 सितंबर से सीधे प्रवेश होंगे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 17 जून को परीक्षा परिणाम जारी किया था। काउंसिलिंग के बाद भी सीटें खाली हैं इसलिए यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है। आगरा कॉलेज में भी अभ्यर्थी सीधे प्रवेश ले सकते हैं।

जागरण संवाददाता, आगरा। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए अंतिम मौका दिया गया है। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध् आगरा कॉलेज के बीएड संकाय सहित बीएड कॉलेजों में 13 सितंबर से अभ्यर्थी सीधे प्रवेश ले सकते हैं।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम 17 जून को जारी किया गया था। प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों में काउंसिलिंग से प्रवेश दिया गया।
मगर, अभी भी ऐसे तमाम अभ्यर्थी प्रवेश से रह गए हैं जिन्होंने संयुक्त प्रवेश परीक्षा दी थी। विश्वविद्यालय के बीएड प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. शरद चंद्र उपाध्याय ने बताया कि बीएड में प्रवेश के लिए अंतिम मौका दिया गया है।
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 13 सितंबर से बीएड कालेज में पहुंचकर सीधे प्रवेश ले सकते हैं। उधर, आगरा कॉलेज में बीएड की सीटें खाली हैं, इन सीटों पर अभ्यर्थी सीधे प्रवेश ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Agra News: मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन बनी जीवनदायिनी, एक लाख से अधिक लोगों को मिली मदद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।