Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरी मम्मी को संभाल लेना... इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली, मेटा के अलर्ट पर UP Police ने बचाई आगरा के युवक की जान

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:49 AM (IST)

    मेटा के अलर्ट पर इटावा पुलिस ने आगरा के एक युवक की जान बचाई। युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने की बात लिखी थी। आर्थिक तंगी से परेशान युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर रोका और काउंसलिंग की। युवक ने भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण टीम, आगरा। मेटा के अलर्ट पर इटावा के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 10 मिनट के अंदर पहुंचकर आगरा के 23 वर्षीय युवक की जान बचा ली।युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली। उसने लिखा कि नहीं रहूंगा आज मैं, मेरी मम्मी को संभाल लेना उनको ज्यादा दुख नहीं होगा, बाबा आज वो यह सोच रही होंगी कि मैं मजाक कर रहा हूं। मैं रेल की पटरी पर बैठा हूं मरने के लिए, मेरे मरने के बाद उसे हैप्पी रखना, आइएम वैरी सीरियस।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन से कटने जा रहा था, सिविल लाइंस पुलिस ने बचाया

    मेटा कंपनी ने गुरुवार रात 11:33 बजे मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ से इंटरनेट मीडिया सेंटर को ईमेल के जरिए संदेश भेजा। डीजीपी राजीव कृष्ण द्वारा जनपदीय पुलिस को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर के आधार पर सौरभ की लोकेशन प्राप्त की गई।

    युवत ट्रैक की तरफ दिखा, पुलिसकर्मी समझाकर वापस लेकर आए

    थाना सिविल लाइंस पुलिस दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर पहुंची तो कुछ दूरी पर एक युवक ट्रैक की तरफ जाता दिखाई दिया। उसको समझा बुझाकर वापस ले आए। वह आगरा का रहने वाला है और वहां किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

    खर्चे के लिए धन प्राप्ति का कोई स्रोत न होने के कारण उसको घर से ही पैसे मंगवाने पड़ते थे। किराया देने के लिए भी पैसे नहीं थे। आर्थिक तंगी के कारण उसके मन में आत्महत्या का विचार आया।

    पुलिस ने उसकी काउंसिलिंग की, इस पर युवक ने भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया। स्वजन ने पुलिस कर्मियों की तत्परता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner