PET Exam 2025: आगरा में 97 हजार अभ्यर्थी देंगे पीईटी परीक्षा, 51 केंद्रों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम
आगरा में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) जिले के 51 केंद्रों पर शुरू हो गई है। लगभग 97 हजार उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जा रही है पहली सुबह 10 बजे और दूसरी दोपहर 3 बजे। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश सख्त सुरक्षा जांच के बाद ही दिया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, आगरा। जिले के 51 केंद्रों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) शुरू हुई। इस परीक्षा में लगभग 97 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 10 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।
अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। प्रशासन ने सुचारु व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है।
नकल पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम
नकल पर नजर रखने के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं स्पेशल ट्रेनों और बसों से शुक्रवार शाम तक हजारों की संख्या में परीक्षार्थी शहर में पहुंच गए। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार और शनिवार को दो-दो पालियों में होगी।
दो पालियों में 47952 परीक्षार्थी शामिल होंगे
पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। एक पाली में 23976 परीक्षार्थी बैठेंगे। यानी दोनों पालियों में 47952 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों के साथ 20 हजार से अधिक अभिभावक केंद्रों के बाहर तक पहुंचेंगे।
मेट्रो के कार्य के चलते एमजी रोड पर पहले से ही सुबह से लेकर रात तक जाम लगता है। बरसात होने से दिक्कतें और भी बढ़ जाती हैं। पीईटी के केंद्र पूरे शहर में हैं लेकिन बड़े सेंटरों में सेंट जोंस कॉलेज, आगरा कालेज, क्वीन विक्टोरिया कालेज, सेंट जोंस इंटर कालेज व उसके 500 मीटर दायरे के स्कूल-कालेज हैं।
यमुना किनारा रोड आज बंद
शनिवार को यमुना किनारा रोड बंद रहेगी। वहां पर पूरा ट्रैफिक एमजी रोड से होकर गुजरेगा। इसका असर लिंक मार्गों पर पड़ेगा। ऐसे में एमजी रोड और लिंक मार्गों पर जाम लगने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान का कहना है कि 51 केंद्रों में एक-एक सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को लगाया गया है। चार पालियों में होने जा रही परीक्षा में 95904 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शुक्रवार को आगरा और मथुरा से विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया। शाम तक अधिकांश परीक्षार्थियों ने केंद्रों के आसपास डेरा जमा लिया।
इनके प्रवेश पर रोक
केंद्रों में मोबाइल, टैबलेट, पैन ड्राइव, डेटा कार्ड, कैलकुलेटर, ब्लूट्रूथ, ईयर फोन, कलाई घड़ी, एटीएम कार्ड, कान में लगी किसी भी तरह की मशीन, ग्राफ शीट, मानिचत्र, स्लाइड रूल्स और इलेक्ट्राानिक उपकरणों के साथ प्रवेश नहीं मिलेगा।
आज और कल भी चलेंगी ट्रेनें
शनिवार और रविवार को मथुरा से दोपहर दो बजे और शनिवार और रविवार को शाम 7.45 बजे विशेष ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन आगरा किला, टूंडला, फिरेाजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, फफूंद, झींझक होते हुए रूरा तक चलेगी। - शनिवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से बांदा के लिए दोपहर डेढ़ बजे, शाम 7.15 बजे, रात 8.30 बजे एक-एक ट्रेन चलेंगी। तीनों विशेष ट्रेनें धौलपुर, ग्वालियर, झांसी, मऊरानीपुर, महोबा पहुंचेगी।
इन ट्रेनों का विस्तार
इटावा-आगरा कैंट एक्सप्रेस मथुरा तक, आगरा कैंट-झांसी एक्सप्रेस का विस्तार मथुरा तक, नई दिल्ली-कोसीकलां का आगरा कैंट तक, कोसीकलां-नई दिल्ली एक्सप्रेस का आगरा कैंट तक विस्तार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।