'किसी अन्य स्कूल में नहीं होता किरदार का इतना अच्छा विकास' अखिलेश यादव धौलपुर आर्मी स्कूल रीयूनियन में हुए शामिल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा में धौलपुर आर्मी स्कूल के रीयूनियन पार्टी में भाग लिया। उन्होंने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि आर्मी स्कूल ने चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया। उन्होंने दोस्तों के साथ बिताए पलों को साझा किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया लेकिन उन्हें कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिल सका।

जागरण संवाददाता, आगरा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार शाम होटल आईटीसी मुगल में हुई धौलपुर आर्मी स्कूल की रियूनियन पार्टी 'जार्जियन' में शामिल हुए। मंच से स्कूल के पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आर्मी स्कूल ने ऐसे लोगों को तैयार किया जो संकट, मुसीबत, परेशानी और न जाने कितनी चुनाैतियों का सामना कर सकते हैं। शायद किसी और अन्य स्कूल में हमारे किरदार का इतना अच्छा विकास संभव नहीं होता।
धौलपुर आर्मी स्कूल की रियूनियन पार्टी जार्जियन में शामिल हुए अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि आर्मी स्कूल में बचपन में एक-दूसरे का साथ निभाना और दोस्ती निभाना सीखा। अलग-अलग प्रोफेशन में होने के बाद भी इमोशन उन्हें जार्जियन के बीच ले आया। स्कूल के बारे में बोलने के काफी मौके मिले। कभी-कभी दूसरे लोगों को बताने का भी बताने का अवसर मिला कि हम कहां पढ़कर आए हैं। लोकसभा में बहुत कम लोग होंगे, जिन्होंने अपने स्कूल को याद किया हो। उन्होंने जब यह कहा कि वह जिस फील्ड में चले गए हैं, वह अलग तरह की है तो ठहाके गूंज उठे।
पार्टी कार्यालय पर रही गहमागहमी
अखिलेश यादव का कार्यक्रम आने के बाद ताजनगरी फेज-टू स्थित सपा कार्यालय में उनके स्वागत की तैयारी कर ली गई थी। अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय नहीं गए। लौटते समय फतेहाबाद रोड स्थित कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन पर अखिलेश यादव ने अपनी गाड़ी रुकवा ली।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार, संतोष पाल, पवन प्रजापति, राहुल चौधरी आदि ने स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ता होटल भी पहुंचे थे, लेकिन कार्यक्रम में प्रवेश नहीं पा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।