Agra Accident: बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, महिला समेत 2 बच्चे घायल
पिनाहट में स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही एक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कई बच्चे घायल हो गए। ग्रामीणों ने बच्चों को वैन से निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वैन में क्षमता से अधिक बच्चे भरे हुए थे और चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। घायलों का इलाज चल रहा है

संसू, पिनाहट। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही ईको वैन तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मारकर सडक किनारे पलट गयी। जिससे वैन में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला है। और घायल दो बच्चों और महिला का उपचार चल रहा है।
मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे कस्बा स्थित इंटर कॉलेज की स्कूल वैन छुट्टी के बाद छात्र छात्राओं को छोड़ने उनके गांव जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार वैन में क्षमता से अधिक बच्चे होने के बाद भी चालक तेज गति से चला रहा था।
जिस कारण पिनाहट नदगवा मार्ग स्थित वर का पुरा उटसाना के पास सामने से आ रही बाईक में टककर लगने से वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। पलटते ही बच्चों के चीखने की आवाज़ सुन दौड़कर आए ग्रामीणों ने वैन के शीशे व खिड़की तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र अंश निवासी ग्राम उमरेठा उम्र करीब 12 वर्ष व पुष्पा देवी निवासी गांव बर का पुरा थाना पिनाहट को कस्बे के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने आगरा रेफर कर दिया। जहां फतेहाबाद के निजी अस्पताल में सभी घायलों का उपचार चल रहा है।
पिनाहट में डग्गेमार व लोडेड वाहनों में भूसे की तरह ठूंस ठूंस कर लाये जा रहे स्कूली छात्र
पिनाहट में बड़े पैमाने पर बिना मान्यता के प्राइवेट स्कूल संचालित है। प्राइवेट स्कूल संचालक बड़े पैमाने पर डग्गे मार और लोडेड वाहनों में स्कूली छात्र छात्राओं को लाने ले जाने का काम करते हैं।डग्गे मार व मैक्स में बच्चों को भूसे की तरह ठूंस ठूंस कर भरा जाता है।
7 सीटर स्कूल वैन में एक दर्जन से अधिक स्कूली नन्हे मुन्ने बच्चों को ठूंस ठूंस कर भरा जाता है।जिससे उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।पुलिस व आरटीओ विभाग का इनकी और कोई ध्यान नहीं है।ना ही अभियान चलाकर कोई कार्यवाही की जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।