Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: ब्रेजा में बैठकर आए चोर कारोबारी की इनोवा ले भागे

    By Sandeep KumarEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Fri, 02 Dec 2022 04:47 PM (IST)

    सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना कैद हो गई है। जिसमें देखा जा रहा है कि चोर ब्रेजा कार से आए और घर के बाहर खड़ी इनोवा चोरी करके ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Agra News: ब्रेजा में बैठकर आए चोर कारोबारी की इनोवा ले भागे

    आगरा, जागरण संवाददाता। कमला नगर की प्रोफेसर कालोनी में ब्रेजा कार से आए चोर शहर के प्रमुख कारोबारी पीयूष गर्ग की घर के सामने खड़ी इनोवा गाड़ी ले भागे। प्रोफेसर कालोनी निवासी पीयूष गर्ग और आशीष गर्ग शहर के प्रमुख आटा कारोबारी हैं। पीयूष भारत विकास परिषद निकुंज शाखा के अध्यक्ष भी हैं। कारोबारी के अनुसार, घटना 27 नवंबर की रात की है। उनकी इनोवा कार यूपी 80 ईआर 4401 घर के सामने खड़ी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Film Shoot: क्योंकि सास भी कभी बहू थी के एक्टर आगरा में शूट करेंगे मूवी वायलेंस, लोकल आर्टिस्ट को देंगे चांस

    ब्रेजा कार से आए थे चोर

    पुलिस के अनुसार चोर इनोवा चुराने के लएि ब्रेजा कार में आए थे। चोर उनकी इनोवा कार का लाॅक तोड़कर ले गए। आरोपितों का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया गया है। पुलिस के अनुसार, फुटेज की मदद से चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें क‍ि अरए दिन चोरी की वारदात होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लगातार चोरियां होने से कई सोसायटी के लोग दहशत में है। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस से चोरियों पर अंकुश लगाने को लेकर पहले भी कई बार अपील की है। फ‍िलहाल पुल‍िस इस मामले में जांच कर रही है।