Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले पुलिस कमिश्नर फिर डीसीपी सिटी को चौराहे पर नहीं मिले दारोगा, ट्रैफिक ड्यूटी से गायब रहने पर तीन निलंबित

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:29 AM (IST)

    आगरा के न्यू आगरा थाने के तीन दारोगा विवेक यादव धर्मेंद्र वर्मा और गौरव तेवतिया को भगवान टाकीज चौराहे पर ड्यूटी से गायब रहने के कारण निलंबित कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त और डीसीपी सिटी के निरीक्षण के दौरान वे अनुपस्थित पाए गए। यातायात व्यवस्था को सुधारने के प्रयासों के बावजूद उनकी लापरवाही सामने आई जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। अब डीडीएमएस एप से ड्यूटी लगाई जाएगी।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। पुलिस आयुक्त द्वारा यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए थानाें को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद न्यू आगरा थाने पर तैनात तीन दारोगा ने भगवान टाकीज चौराहे पर ड्यूटी से गायब मिले। जबकि यह व्यस्त चौराहा है। सोमवार रात को पुलिस आयुक्त और मंगलवार सुबह डीसीपी सिटी द्वारा निरीक्षण के दौरान तीन दारोगा ड्यूटी से गायब थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने मंगलवार रात को तीनों दारोगा विवेक यादव, धर्मेंद्र वर्मा एवं गौरव तेवतिया को निलंबित कर दिया।

    न्यू आगरा थाने के तीन दारोगा की भगवान टॉकीज चौराहे पर लगाई थी ड्यूटी

    जाम की समस्या से निपटने के लिए सोमवार से नई व्यवस्था के तहत एमजी रोड समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर संबंधित थानों के पुलिसकर्मियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। जिसके तहत न्यू आगरा थाने के तीन दारोगा विवेक यादव, धर्मेंद्र वर्मा एवं गौरव तेवतिया की ड़यूटी भगवान टाकीज चौराहे पर लगाई गई है। सोमवार रात को पुलिस आयुक्त भगवान टाकीज चौराहे से गुजरे तो वहां पुलिसकर्मी नहीं मिले।

    पुलिस आयुक्त, डीसीपी सिटी को निरीक्षण के दौरान नहीं मिले

    मंगलवार को डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने निरीक्षण किया तब भी दारोगा वहां से गायब थे। चौराहे पर वाहन बेतरतीब खड़े थे। डीसीपी सिटी ने बताया कि लापरवाही में तीनों दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। बुधवार से थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी डायनामिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम (डीडीएमएस) एप से लगाई जाएगी।