Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reel बनाने के लिए खींच रहे ट्रेन की चेन, कैंट रेलवे स्टेशन पर की गई ऐसे लोगों पर कार्रवाई

    By Amit Dixit Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Sat, 22 Nov 2025 08:10 PM (IST)

    आगरा में रील बनाने के लिए लोग रेलवे ट्रैक पर जान जोखिम में डाल रहे हैं और ट्रेनों की चेन खींच रहे हैं। आरपीएफ ने बिना कारण चेन खींचने वालों पर कार्रवाई की है, और 1701 यात्रियों से 1.89 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। मथुरा जंक्शन पर सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। डीआरएम ने यात्रियों से ऐसा न करने की अपील की है।

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीरों का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। रेल पटरी हो या फिर प्लेटफार्म। रील बनाने वालों जान से खेल रहे हैं। रील बनाने और शर्त के लिए अब लोग ट्रेनों की चेन भी खींच रहे हैं। बिना किसी कारण के चेन खींचने वालों पर आरपीएफ ने कार्रवाई भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं एक अप्रैल से 30 अक्टूबर तक 1701 यात्रियों के चालान किए गए। 1.89 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। सबसे अधिक 821 यात्री मथुरा जंक्शन के हैं। बिना कारण के चेन पुलिंग करने का असर ट्रेनों पर भी पड़ा।

    आगरा कैंट से हर दिन 25 हजार, मथुरा से 27 हजार और आगरा किला रेलवे स्टेशन से 23 हजार यात्री सफर करते हैं। ट्रेनों में चेन पुलिंग की घटनाएं पिछले सालों के मुकाबले बढ़ी हैं। खासकर रील बनाने और शर्त लगाकर चेन पुलिंग की घटनाएं हुई हैं।

    रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पटरी पर भी लोग वीडियो बना रहे हैं। ऐसे यात्रियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। बिना किसी कारण के चेन पुलिंग करने वाले यात्रियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

    मथुरा जंक्शन में चेन पुलिंग की सबसे अधिक घटनाएं हो रही हैं। छह माह में 821 यात्रियों पर कार्रवाई हुई है।

    दूसरे नंबर पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर 545, आगरा किला स्टेशन पर 97, धौलपुर पर 93, कोसीकलां पर 81 यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है।

    डीआरएम गगन गोयल ने बताया कि वाणिज्य विभाग और आरपीएफ की टीम लगातार स्टेशनों पर नजर रखती है। डीआरएम ने यात्रियों से बिना किसी कारण के ट्रेनों में चेन पुलिंग न करने की अपील की है।