Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बोनट खोलते ही कार में हुआ विस्‍फोट, बाल-बाल बचा ड्राइवर

    By Ali AbbasEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 06:56 PM (IST)

    पुलिस के अनुसार कार चलाते हुए कार सवार को कुछ अजीब सी आवाज आई। जब उसने डिक्की खोली और फिर बोनट खोला तो कार में विस्फोट हो गया। इसके बाद कार के चारों पहिए फट गए। इससे वहां हड़कंप मच गया।

    Hero Image
    कार में हुआ विस्फोट बाल बाल बचा कार सवार

    आगरा, जागरण संवाददाता : न्यू आगरा की लायर्स कालोनी में बुधवार की देर रात एक कार आग का गोला बन गई। दयालबाग निवासी गोविंद के पुत्र कार से घर आ रहे थे। उन्हें कार में खराबी आने का आभास हुआ। न्यू आगरा कम्युनिटी हाल के पास कार को खड़ा कर दिया। बोनट और फिर डिक्की खोली। बोनट खोलते ही कार में आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर कालोनी के लोग आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। दमकल ने कार में लगी आग को बुझाया। कालोनी वालों के अनुसार, आग लगने से एक-एक करके चारों टायर फट गए। अनुमान है कि कार की वायरिंग शार्ट सर्किट होने से आग लगी होगी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। माना जा रहा है कि बोनट के पास पेट्रोल पाइप के पास कहीं शॉट सर्किट से यह हादसा हुआ है।