बोनट खोलते ही कार में हुआ विस्फोट, बाल-बाल बचा ड्राइवर
पुलिस के अनुसार कार चलाते हुए कार सवार को कुछ अजीब सी आवाज आई। जब उसने डिक्की खोली और फिर बोनट खोला तो कार में विस्फोट हो गया। इसके बाद कार के चारों पहिए फट गए। इससे वहां हड़कंप मच गया।

आगरा, जागरण संवाददाता : न्यू आगरा की लायर्स कालोनी में बुधवार की देर रात एक कार आग का गोला बन गई। दयालबाग निवासी गोविंद के पुत्र कार से घर आ रहे थे। उन्हें कार में खराबी आने का आभास हुआ। न्यू आगरा कम्युनिटी हाल के पास कार को खड़ा कर दिया। बोनट और फिर डिक्की खोली। बोनट खोलते ही कार में आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर कालोनी के लोग आ गए।
आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। दमकल ने कार में लगी आग को बुझाया। कालोनी वालों के अनुसार, आग लगने से एक-एक करके चारों टायर फट गए। अनुमान है कि कार की वायरिंग शार्ट सर्किट होने से आग लगी होगी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। माना जा रहा है कि बोनट के पास पेट्रोल पाइप के पास कहीं शॉट सर्किट से यह हादसा हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।