Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में भीषण हादसा: कैंटर के डिवाइडर पर चढ़ने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, घटनास्थल पर आ रहे एक युवक की भी मृत्यु

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 12:20 PM (IST)

    दिल्ली-कानपुर हाइवे पर गांव भुकरावली के पास एटा से बकरी व भेड़ लेकर दिल्ली जा रहा कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गया। हादसे में कैंटर के ऊपर बैठे छह लोग सड़क पर गिर पड़े। जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो तीन लोग घायल हो गए। उपचार के लिए घायलों को जिला अस्पताल और जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    Aligarh News: हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। दिल्ली-कानपुर हाइवे पर गांव भुकरावली के पास एटा से बकरी व भेड़ लेकर दिल्ली जा रही कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कैंटर के ऊपर बैठे छह लोग सड़क पर गिर पड़े, जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो जबकि तीन लोग घायल हो गए। वहीं आगे चल रही उनके साथियों की कैंटर गाड़ी की सीएनजी खत्म हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे की खबर पाकर चार साथी ट्रैक्टर-ट्रॉली में लिफ्ट लेकर घटनास्थल पर जा रहे थे। तभी भांकरी के पास पीछे से आ रहे कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार को जिला अस्पताल व जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

    दिल्ली जा रहे थे बकरी बेचने के लिए

    मिली जानकारी के अनुसार एटा के मारहरा से दस लोग दो कैंटर में बकरी व भेड़ लादकर दिल्ली बेचने के लिए लेकर जा रहे थे। रविवार तड़के करीब 3:30 बजे एक गाड़ी तो आगे निकल गई, जबकि दूसरी गाड़ी हाइवे पर गांव भुकररावली के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसमें गाड़ी पर ऊपर बैठे 65 वर्षीय हजारीलाल पुत्र प्रेम सिंह, उनके 32 वर्षीय बेटा अमर सिंह व 30 वर्षीय विमल, सत्येंद्र पुत्र भगवान सिंह, हरिश्चंद्र पुत्र भगवान सिंह निवासीगढ़ मारहरा एटा तथा फर्रुखाबाद के रहमानपुर निवासी गुड्डू पुत्र भूरेलाल गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

    पुलिस ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया। जहां हजारीलाल उनका बेटा अमर सिंह व हरिश्चंद्र को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उधर आगे चल रही उनके साथियों को हादसे की सूचना मिली तो वह गाड़ी को वापस करने लगे। तभी गाड़ी की सीएनजी खत्म हो गई। जिस पर उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचने को गभाना की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से लिफ्ट ले ली।

    हाइवे पर भांकरी के समीप दिल्ली की तरफ से तेज गति से आ रहे कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में रविन्द्र पुत्र बंदूरी, दीपक पुत्र नानुक, महाराज सिंह पुत्र लक्ष्मी नारायण व यशवीर पुत्र महाराज सिंह घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि रविन्द्र को स्वजन निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने रविन्द्र को मृत घोषित कर दिया।

    थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि दो अलग−अलग हादसों में पिता-पुत्र समेत एक ही गांव के चार लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं, जिनका उपचार जारी है।