अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा, मैक्स वाहन की टक्कर से बाइक सवार दूध कारोबारी की मौत
अलीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक दूध व्यापारी की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार मैक्स वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
-1764147743429.webp)
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। इगलास क्षेत्र के हाथरस रोड पर मैक्स की चपेट में आकर बाइक सवार दूध कारोबारी की मौत हो गई। वह अपनी भांजी की शादी से घर लौट रहे थे हाथरस के चंदपा क्षेत्र के कोका गांव निवासी रामकुमार अपनी बुआ मुन्नी देवी की धेवती नीलम की शादी में इगलास आए थे।
मंगलवार की रात शादी कार्यक्रम से लौटते वक्त इगलास क्षेत्र के थर्रामपुर गांव के पास उनकी बाइक को मैक्स ने टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्वजन उन्हें इगलास सीएचसी ले गए। यहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। यहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- सुहागिनें लेने चलीं विधवा पेंशन... पुनर्विवाह के बाद भी उठाया लाभ, अलीगढ़ में चौंकाने वाला खुलासा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।