Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: क्वार्सी चौराहे से एटा चुंगी तक नाला जल्द हो सकता है पक्‍का, शासन को भेजा गया 81 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:33 PM (IST)

    अलीगढ़ में क्वार्सी चौराहे से एटा चुंगी तक नाला पक्का करने का प्रस्ताव है जिसके लिए नगर निगम ने 81 करोड़ रुपये शासन को भेजे हैं। मंडलायुक्त संगीता सिंह ने सफाई और पेयजल व्यवस्था पर चिंता जताई है। समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1533 शुरू किया जाएगा। साथ ही अतरौली में अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं और नई गोशालाएं बनाने का प्रस्ताव है।

    Hero Image
    81 करोड़ से पक्का होगा क्वार्सी चौराहे से एटा चुंगी तक नाला।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। क्वार्सी चौराहे से एटा चुंगी तक नाला जल्द पक्का हो सकता है। नगर निगम ने इसके लिए 81 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन में भेजा है। गुरुवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि नाला पक्का होने से जल निकासी तेज होगी, सड़क का चौड़ीकरण भी हो सकेगा। ढाई घंटे चली बैठक में मंडलायुक्त ने नगरीय निकायों में सफाई, पेयजल व स्ट्रीट लाइट की खस्ता हालात पर चिंता व्यक्त की है। साथ ही कई निर्णय भी लिए। सहमति बनी कि सभी निकायों में समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1533 को सक्रिय कर जनसुविधा एप को विकसित किया जाएगा। कर वसूली, बकाया की जानकारी व आनलाइन भुगतान की सुविधा ई-नगर सेवा पोर्टल के जरिए नागरिकों को दी जाएगी।

    अतरौली नगर पालिका की दुकानों को खाली कराने की डेडलाइन पांच सितंबर तय की गई। मंडलायुक्त ने आदेश दिए कि अवैध कब्जेदारों को बेदखल कर दुकानों का नया आवंटन करें। ओपन जिम व पार्क की स्थापना के निर्देश दिए। शहर में तीन और नई गोशाला के प्रस्ताव शासन में भेजने की जानकारी दी गई। नगर निगम क्षेत्र में पथ विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने को कहा गया।

    मंडलायुक्त ने कहा, कूड़ा सड़क पर न फेंका जाए। इंटरनेट मीडिया से प्रचार प्रसार किया जाए। निगम क्षेत्र के 542 किलोमीटर एरिया में 64 हजार स्ट्रीट लाइट नवंबर से आटोमेशन के जरिए आइसीसीसी से संचालित होंगी। जल निकासी को लेकर बताया गया कि रामघाट रोड पर जल निकासी के लिए क्वार्सी-एटा चुंगी बाइपास नाले का निर्माण व उसे कवर्ड कराने के लिए डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है।

    यह भी पढ़ें- हार्डवेयर कारोबारी से शेयर निवेश के नाम पर 33 लाख रुपये की ठगी, पुल‍िस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच