Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे साथ रेप हुआ और पुलिस भाई को थाने में पीट रही है', एक मिनट 32 सेकेंड के वीड‍ियो से पुल‍िस अधि‍कार‍ियों में खलबली

    अलीगढ़ में एक महिला ने पुलिस पर दुष्कर्म का मामला दर्ज न करने और उसके भाई को पीटने का आरोप लगाया है। इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो में पुलिस द्वारा युवक के साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया है जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सीओ कमलेश कुमार ने कहा है कि मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी गई है।

    By Manish tiwari Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    मह‍िला का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर हुआ वायरल।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। 'मेरे साथ रेप हुआ और पुलिस भाई को थाने में बंद कर पीट रही।' महिला के इस आरोप के साथ इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ एक मिनट 32 सेकेंड का वीडियो पुलिस अधिकारियों में खलबली का कारण बन गया है। वीडियो में मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने पर इंस्पेक्टर युवक को पकड़ कर कक्ष में ले गए। युवक के साथ आई बहन के साथ नोकझोंक हुई। युवक के साथ खींचातानी और उसका सिर दरवाजे में पटकने का भी वीडियो में रिकॉर्ड किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में महिला खुद को दुष्कर्म पीड़िता व पुलिस पर मुकदमा पंजीकृत न किए जाने का आरोप लगा रही है। सीओ से प्रकरण की रिपोर्ट तलब की गई। अब इस मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

    बन्नादेवी क्षेत्र में जुलाई में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस को सूचित किया गया था। इसमें एक पक्ष से महिला ने दूसरे पक्ष पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस मामले में महिला भाई के साथ थाने पहुंची थी। वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन कर युवक ने मोबाइल शर्ट की जेब में रख लिया। बताया जा रहा है, जब उसकी यह हरकत पुलिस के क्राइम इंस्पेक्टर ने देखी तो इस पर उसका मोबाइल छीन लिया।

    मोबाइल मांगने पर युवक को कक्ष में ले गए और दरवाजा बंद कर लिया। इसका भी वीडियो उस महिला के द्वारा बना लिया गया। कुछ देर वीडियो में सिर्फ आवाज सुनाई दे रही है। मगर, कुछ ही देर बाद रिकॉर्डिंग में उस कक्ष का दरवाजा खुलता दिखता है, जिसमें पुलिस कर्मी युवक का सिर बार-बार दरवाजे पर पटक रहा है। महिला यह सब देख चिल्लाने लगती है और थाने से बाहर आ जाती है। चेतावनी देती है कि वह दुष्कर्म पीड़िता है, फिर भी उसकी सुनी नहीं जा रही, बल्कि उसके भाई को ही उल्टा थाने में पीटा जा रहा है।

    इस मामले में सीओ कमलेश कुमार ने बताया क‍ि  प्रकरण को लेकर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को सौंप दी है। इस मामले में जांच की जाएगी। जांच अधिकारी के लिए उच्चाधिकारी फैसला लेंगे।

    यह भी पढ़ें- Aligarh News: मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक से की शादी, SSP से लगाई सुरक्षा की गुहार