Aligarh News: बहन के घर आया था युवक, छप पर जाते ही यूुं अचानक आ गई मौत
अलीगढ़ के लोधा में एक युवक अपनी बहन के घर आया था जहां छत पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने जिला अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। मृतक हाथरस जिले का रहने वाला था और अपने भाई के साथ बहन के घर आया था।

संवाद सूत्र, लोधा। बहन के घर आए एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। वह छत पर किसी काम से गया था, वहीं यह हादसा हो गया। उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां, युवक को मृत घोषित कर दिया। स्वजन का आरोप है कि उन्हें जिला अस्पताल में घुसने नहीं दिया गया था। इस दौरान स्टाफ के साथ स्वजन की नोकझोंक भी हुई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई।
हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र के गांव तिलौठी निवासी रामबहादुर सिंह का 18 वर्षीय बेटा शिवम कुमार शुक्रवार सुबह अपने छोटे भाई राजा के साथ रोरावर क्षेत्र के गांव अमरपुर कोंडला अपनी बहन सुनीता पत्नी लाखन सिंह की ससुराल आया था। दोपहर के वक्त वह छत पर गया था।
वहां से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में गया। चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग पहुंचे तो युवक काफी तड़प रहा था। फौरन उसे लेकर जिला अस्पताल आए। आरोप है कि गेट पर ही देख कर युवक को मृत घोषित कर दिया। अंदर नहीं घुसने दिया गया। इस दौरान स्टाफ से उनकी नोकझोंक भी हुई। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। स्वजन ने बताया कि शिवम तीन भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।