Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम के जाने के बाद बिजली ने दिखाईं आंखें... आज अलीगढ़ शहर और देहात क्षेत्र में इलाकों में नहीं मिलेगी लाइट

    अलीगढ़ में आज कई इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। ऊपर कोट और गूलर रोड पर पेड़ों की छंटाई के कारण सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सुदामापुरी और डोरी नगर फीडर क्षेत्रों में जर्जर केबल बदलने का कार्य होगा जिससे कई इलाकों में बिजली बाधित रहेगी। मुख्यमंत्री के जाने के बाद भी कई क्षेत्रों में बिजली संकट देखा गया।

    By Krishna Chandra Dargarh Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:32 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। ऊपर कोट के बाला ए किला व गूलर रोड पर 33 केवी की लाइन पर आ रही पेड़ों की टहनियों की छंटाई का कार्य किया जाएगा। इस कारण ऊपर कोट बिजलीघर से जुड़े मोहम्मद अली रोड, टनटन पाड़ा, कनवरीगंज, अब्दुल करीम चौराहा, बड़ा बाजार, फूल चौराहा, दही वाली गली, उस्मान पाड़ा, तुर्कमान गेट, बाबरी मंडी, पठान मोहल्ला में सुबह आठ बजे से 10 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूलर रोड बिजलीघर से जुड़े गूलर रोड, देहली गेट, कनवरीगंज, कैलाश गली, सराय मियां, किशन विहार, जंगल गढ़ी, हीरा नगर, खैर रोड में सुबह आठ बजे से 10 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। सुदामापुरी के गुरुद्वारा फीडर से जुड़े क्षेत्र में जर्जर केबल और खंभे बदलने का कार्य होगा। इस कारण इससे जुड़े इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं मिलेगी।

    दोपहर दो बजे तक नहीं मिलेगी बिजली

    डोरी नगर फीडर से जुड़े इलाकों में खंभे और तार बदलने का कार्य होगा। इस कारण इससे जुड़े इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक और 250 केवी ट्रांसफार्मर से जुड़ी लाइनों के कार्य के चलते सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। रावणटीला के लाल मंदिर पर 250 केवी ट्रांसफार्मर से जुड़ी लाइनों के जर्जर केबल और खंभे बदलने का कार्य होगा। इस कारण इससे जुड़े इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं मिलेगी।

    टेस्टिंग का कार्य होना है यहां

    उधर, देहात क्षेत्र में 220 केवी उपकेंद्र खैर पर बसवार प्रोटेक्शन की टेस्टिंग का कार्य होना है। इस कारण खैर और गभाना के फीडर पर बिजली बाधित रहेगी। खैर से जुड़े खैर टाउन, नौहझील, सहजपुरा, बांकनेर, खैर देहात, सब्जी मंडी, हजियापुर, लोहागढ़ के अलावा गभाना से जुड़े चंडौस न्यू, चंडौस ओल्ड, कोरह रुस्तमपुर, बिसारा, शहजपुरा, पिसावा, कसेरू, राठी स्टील, वंडर सीमेंट की आपूर्ति सुबह 11 बजे से तीन बजे तक बंद रहेगी।

    सीएम के जाने के बाद बिजली ने दिखाईं आंखें, कई इलाकों में रहा संकट

    अलीगढ़ में मंगलवार को शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाने के बाद शाम के बाद कई इलाकों में बिजली का संकट रहा। रघुवीरपुरी में बंच केबल जलने से बिजली चली गई। देवसैनी बिजलीघर पर 33 केवी लाइन खराबी से चार घंटे से अधिक रामघाट क्षेत्र में बिजली नहीं रही। उधर, अशोक नगर, शिवपुरी, मेडिकल रोड में बिजली का संकट रहा। सासनी गेट बिजलीघर के एडीए कालोनी विकास नगर में साईं मंदिर के पास ट्रांसफार्मर में धमाके के साथ बिजली चली गई।

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: 'अब तो रिटायरमेंट की ओर आप', क्या हैं सीएम योगी के फतेहपुर सीकरी MLA बाबूलाल पर तंज के सियासी मायने?

    ये भी पढ़ेंः UP News: कहां बनेगा कन्वेंशन सेंटर... मॉडल देखकर एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली से बोले सीएम योगी