Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh Robbery: दिन दहाड़े घर में घुसकर लूट, बुजुर्ग महिला को बनाया बंधक

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:34 PM (IST)

    अलीगढ़ में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक घर में लाखों की लूट की। बदमाशों ने घर में मौजूद बुजुर्ग महिला को बंधक बनाया और लगभग 15 मिनट तक वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने हेलमेट और ढाटा पहन रखा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। क्वार्सी क्षेत्र के महावीर पार्क कालोनी में हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

    Hero Image
    दिन दहाड़े घर में घुसकर लूट, बुजुर्ग महिला को बंधक बनाया

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। दिनदहाड़े बदमाशों ने एक पास कालोनी के एक घर में लाखों की लूट कर ली। घर में मौजूद बुजुर्ग महिला को बंधक बना लिया। करीब 15 मिनट तक वारदात को अंजाम देते रहे और फिर वहां से भाग गए। बदमाशों ने हेलमेट और ढाटा पहन रखा था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्वार्सी क्षेत्र के महावीर पार्क कालोनी निवासी कुलदीप वार्ष्णेय दोपहर को किसी काम से गए हुए था। उनके छोटे भाई दिव्यांग भाई पंकज भी कालोनी के पास ही गए हुए थे। घर में उनकी बुजुर्ग मां राजकुमारी गुप्ता व उनकी बहू इंदु थीं। मां नीचे थी। बदमाश गेट के रास्ते अंदर घुसे और साथ में लाये चुन्नी से बुजुर्ग के हाथ पैर बांध दिए। उसके बाद अलमारी में रखे 50 हजार रुपये और करीब पांच लाख रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गए ।