Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खुशखबरी! यूपी के इस जिले से जेवर तक चलेंगी सीधी ट्रेन, एक घंटे में ही पहुंच जाएंगे एयरपोर्ट

    Updated: Fri, 16 May 2025 08:06 PM (IST)

    अलीगढ़ को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए रेलवे तेजी से काम कर रहा है। एएमयू और डिफेंस कॉरिडोर के कारण अलीगढ़ जंक्शन का महत्व है। चोला स्टेशन से एयरपोर्ट तक नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी जिसका सर्वे शुरू हो गया है। इसके बाद अलीगढ़ से जेवर एयरपोर्ट तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी जिससे आयात-निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    अलीगढ़ से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक चलेंगी सीधी ट्रेन

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। रेलवे को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने की प्रक्रिया तेज हो गई है। एएमयू, डिफेंस कारिडोर व हार्डवेयर व्यवसाय के कारण अलीगढ़ जंक्शन अहम है। यहां से एयरपोर्ट तक ट्रेन चलाने के लिए तैयारी शुरू हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोला स्टेशन से एयरपोर्ट तक 23.5 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इसका सर्वे शुरू हो गया। लाइन बिछने के बाद अलीगढ़ जंक्शन से एयरपोर्ट तक सीधे ट्रेन की सुविधा शुरू होगी। इस रेल लाइन से आयात निर्यात को रफ्तार मिलेगी।

    दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर स्थित अलीगढ़ जंक्शन शुरू से ही अहम है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भारत के हर राज्य के विद्यार्थी पढ़ते हैं। विदेशों से भी शिक्षाविदों का आना-जाना लगा रहता है। इसके डिफेंस कारिडोर में विदेशों की औद्योगिक इकाईयां यहां स्थापित हो रही हैं।

    भारत के अलावा विदेशों से उद्यमी यहां बड़ी संख्या में आएंगे। एएमयू के अलावा राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय भी शीघ्र शुरू हो जाएगा। आने वाले समय में अलीगढ़ जंक्शन की अहमियत और अधिक बढ़ेगी। इसे ध्यान में रखते हुए जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को स्टेशन से जोड़ने की तैयारी तेजी से चल रही है।

    जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सीधे ट्रेन चलाई जाएगी। इसके सर्वे की जिम्मेदारी अलीगढ़ के निर्माण विभाग को दी गई है। सर्वे का काम तेजी से शुरू हो गया है। इस रेल लाइन से आयात निर्यात को रफ्तार मिलेगी।

    एक घंटे में पहुंच सकेंगे एयरपोर्ट

    दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर स्थित चाेला स्टेशन अलीगढ़ से 58 किलोमीटर दूर है। यहां तक रेल सुविधा पहले से ही मौजूद है। चोला स्टेशन से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 23.5 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। नई लाइन बिछने के बाद अलीगढ़ से एयरपोर्ट 81 किलीमीटर दूर होगा। एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे के अंदर ही जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच जाएगी।

    चोला से मुंबई-दिल्ली लाइन का जुड़ेगा ट्रैक

    चोला से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट होेते हुए पलवल तक रेलवे लाइन बिछाना तय हो चुका है। इससे दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रेल रूट से जुड़ जाएगा। यह लाइन चोला से रुंधी तक 61 किलोमीटर से अधिक होगा। इस लाइन का निर्माण एयरपोर्ट को प्रमुख मार्गों से जोड़ेगा।

    इससे लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी। रेलवे लाइन बनने से दिल्ली-कोलकाता रेलमार्ग के चोला रेलवे स्टेशन से और दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग में पलवल स्टेशन तक वाया जेवर एयरपोर्ट होते हुए कारिडोर बन जाएगा। नए रेलमार्ग के बनने से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हरियाणा, राजस्थान समेत तमाम राज्यों लोग आसानी से आ जा सकेंगे। नए ट्रैक पर वंदे भारत जैसी फास्ट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है।

    यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले। इसके लिए रेलवे द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत अलीगढ़ से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक ट्रेन चलाने की तैयारी रेलवे ने कर ली है। इसके लिए चोला स्टेशन से एयरपोर्ट तक 23.5 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इसका सर्वे का चल रहा है। -शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ उत्तर मध्य रेलवे मंडल प्रयागराज