Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एएमयू में हिंदू छात्र को पिस्टल से पीटा, कलमा पढ़ने का दबाव

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 03:08 AM (IST)

    अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक हिंदू छात्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि कुछ छात्रों ने उसे पिस्टल की बट से पीटा और कलमा पढ़ने का दबाव भी डाला। छात्र ने प्रॉक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। झगड़े का कारण छात्रों के बीच आपसी तनाव बताया जा रहा है।

    Hero Image

    एएमयू में छात्र को पिस्टल से पीटा

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हिंदू छात्र को पिस्टल की बट से पीटा। आरोप है कि हमलावरों ने उस पर कलमा पढ़ने का भी दबाव बनाया। शोर शराबा होने पर हमलावर धमकी देकर भाग गए। 

    छात्र ने एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया। प्रॉक्टर कार्यालय में उसने पांच-छह हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। झगड़े के पीछे छात्रों में आपसी टशन और किसी लड़की को लेकर विवाद बताया जा रहा है।

    दोस्त से मिलने गया था अल्लामा इकबाल हॉल 

    सिविल लाइन क्षेत्र के पुरानी चुंगी निवासी प्रशांत राठी एएमयू के राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिटी हाईस्कूल में 11वीं का छात्र है। प्रशांत ने बताया कि रविवार की शाम करीब छह बजे वह मित्र उजैफा से मिलने यूनिवर्सिटी के अंदर अल्लामा इकबाल हॉल गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां मिंटो सर्किल के छात्र अरमान के साथ यूनिवर्सिटी के ही अन्य विभागों में पढ़ रहे सैफुल्लाह, दानिश आदि ने घेर लिया। अरमान के हाथ में पिस्टल थी, जिससे उसने सिर पर हमला किया। अन्य छात्रों ने भी पीटा। सभी ने उस पर कलमा पढ़ने का दबाव बनाया। 

    तहरीर देने के लिए प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचा

    प्रशांत के अनुसार, हमलावरों से उसका पहले कभी झगड़ा नहीं हुआ। यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्डों ने उसे बचाकर जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। रात 11 बजे उपचार कराने के बाद प्रशांत तहरीर देने के लिए प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचा। 

    झगड़े के पीछे छात्रों की टशन व किसी लड़की से बातचीत करने का मामला भी बताया जा रहा है। प्रॉक्टर प्रो. एम वसीम अली के अनुसार छात्र की तहरीर के आधार पर हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

    इंस्पेक्टर सिविल लाइन पंकज मिश्रा के अनुसार, छात्र की पिटाई की सूचना मिली थी। उसके सिर में चोट के निशान हैं। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। छात्र पर कलमा पढ़ने का दबाव बनाया गया, यह जानकारी में नहीं है।

    छात्र की पिटाई का विरोध, कार्रवाई की मांग

    एएमयू आरक्षण संघर्ष मोर्चा के संयोजक जय यादव ने कहा है कि विश्वविद्यालय में आए दिन हिंदू छात्रों के साथ घटनाएं होती रहती हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई करे। ऐसा न होने पर आंदोलन को बाध्य होंगे। 

    भाजयुमो के अमित गोस्वामी ने कहा है कि कलमा पढ़ने का दबाव बनाना और छात्र को पीटना गंभीर मामला है। पुलिस को हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। चाहे वो कोई भी हों।